गुलाब जामुन रखे बर्तन में एक शख्स द्वारा कथित तौर पर पेशाब किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि "गुलाब जामुन वाले बर्तन में पेशाब करने वाला शख्स मुस्लिम समुदाय से है", क्योंकि वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में मजहबी और जिहाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक प्रैंक वीडियो का छोटा हिस्सा है, जिसके अंत में उक्त शख्स अपने कमर के पास से एक बोतल की मदद से बर्तन में कुछ लिक्विड डालता हुआ दिख रहा है.
वोटिंग में हेराफ़ेरी का यह वीडियो गुजरात नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल का है
भाजपा नेत्री डॉ ऋचा राजपूत ने अपने वेरिफ़ाईड ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन दिया है, "फ़ूड जिहाद के बाद इस #जिहाद का क्या नाम?".
वहीं फ़ेसबुक पर यह वीडियो एक ख़ास कैप्शन के साथ वायरल है, जिसमें लिखा हुआ है "थूक जिहाद के बाद पेश है मूत जिहाद, थूक के बाद अब मूत पिओ हिन्दूओ, गुलाब जामुन के बर्तन में मुत रहा है यह हरामी, यह जरूर कोई मजहबी ही है। इनसे बचने का आसान तरीका इनका बहिष्कार करो हिन्दूओ".
इतना ही नहीं ज़ी उत्तरप्रदेश उत्तराखंड ने भी इस प्रैंक वीडियो को सच मानते हुए एक न्यूज़ रिपोर्ट तैयार कर सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर शेयर किया है.
वीडियो से जुड़े वायरल दावे वाले अन्य पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की जांच के दौरान वीडियो से जुड़े ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन को खंगाला तो पाया कि एक यूज़र ने इस वीडियो को प्रैंक या नाटकीय बताया था. साथ ही उस यूज़र ने अपने ट्वीट में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन भी शामिल किया था, जिसमें वीडियो के ऊपर एक इंस्टाग्राम हैंडल Ashiq.billota का नाम भी लिखा हुआ था.
जब हमने उस इंस्टाग्राम हैंडल को खंगाला तो पाया कि यह वीडियो 29 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो के अंत में उक्त शख्स को कमर के पास एक बोतल रखकर गुलाब जामुन वाले बर्तन में कुछ लिक्विड डालते हुए साफ़ देखा जा सकता है. हमने यह भी पाया कि लंबे वीडियो के शुरूआती हिस्से में जहां तक वह शख्स गुलाब जामुन वाले बर्तन में पेशाब करता हुआ प्रतीत हो रहा है, उसे ही एडिट करके वायरल किया जा रहा है.
इतना ही नहीं इंस्टाग्राम हैंडल ashiq.billota ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लोगों से इस वीडियो को बनाने वाले ओरिजिनल क्रिएटर को खोज़ने में मदद मांगी है. इंस्टाग्राम कैप्शन अंग्रेज़ी में मौजूद है, जिसका हिंदी अनुवाद है "मैं अपने फॉलोअर्स से अनुरोध करता हूं कि यदि आप इस वीडियो के मालिक को जानते हैं तो कृपया उनका उल्लेख करें ताकि मैं उन्हें क्रेडिट दे सकूं."
हमने अपनी जांच के दौरान यह भी पाया कि इंस्टाग्राम हैंडल ashiq.billota ने अपने इस पोस्ट में मीम बनाने वाले एक अन्य इंस्टाग्राम हैंडल funtaap को भी टैग किया है. जब हमने इस हैंडल को खंगाल तो पाया कि यह हैंडल अश्लील कॉमेडी वाले सामग्री को शेयर करता है.
जांच के दौरान funtaap इंस्टाग्राम हैंडल पर ही वायरल वीडियो से ही मिलता जुलता एक प्रैंक वीडियो मिला, जिसे 25 जुलाई 2022 को पोस्ट किया गया था. इस वीडियो के शुरुआत में एक युवक स्वीमिंग पूल में तैर रहे एक अन्य युवक के ऊपर पेशाब करता हुए प्रतीत होता है. लेकिन बाद में वह अपने कमर के पास एक पानी के पंप को पकड़े हुए दिखाई देता है, जिससे उस अन्य युवक के सर पर पानी गिरता हुआ दिखाई देता है.
अभी तक प्राप्त जानकारियों से यह साफ़ होता है कि यह एक एडल्ट कॉमेडी वीडियो है.
हालांकि बूम वायरल वीडियो में दिख रहे घटनास्थल और इसमें मौजूद कलाकार के बारे में पता लगाने में असफ़ल रहा. लेकिन हमारी जांच में यह सिद्ध हो गया कि वायरल वीडियो लंबे प्रैंक वीडियो का छोटा हिस्सा है.
क्या मौलाना महमूद मदनी ने की MCD चुनाव में 'आप' को वोट न देने की अपील? फ़ैक्ट चेक