पीएम मोदी के विदेश दौरे पर अरुण गोविल ने की आलोचना? अधूरा वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि पीएम मोदी की आलोचना के दावे से भाजपा सांसद अरुण गोविल का वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. मूल वीडियो में वह विपक्षी दलों के सांसदों की आलोचना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार दिवसीय ब्रिटेन-मालदीव दौरे पर रवाना होने के विजुअल के साथ बीजेपी सांसद अरुण गोविल का बयान भ्रामक दावे से वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि संसद सत्र के दौरान पीएम मोदी के विदेश दौरे पर जाने पर अरुण गोविल ने उनपर निशाना साधा.
वीडियो में यूपी की मेरठ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल कह रहे हैं, "मुझे समझ नहीं आता कि जिन लोगों ने इन्हें चुनकर भेजा है, उन्हें ये क्या जवाब देंगे, क्या ये करने के लिए इनकी जनता ने इन्हें चुनकर भेजा है, कितनी शर्म की बात है , पार्लियामेंट चलाने में कितना खर्चा होता है, उस खर्चे का भी इनको ध्यान नहीं है, इन्हें देश की किसी भी चीज का ध्यान नहीं है."
बूम ने जांच में पाया कि पीएम मोदी पर निशाना साधने के दावे से वायरल अरुण गोविल का वीडियो क्रॉप्ड है. मूल वीडियो में वह संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन और लोकसभा की कार्यवाही बाधित होने पर विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं. संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई 2025 से जारी है.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'संसद शुरू होते ही विदेश भागे मोदी, भड़के बीजेपी सांसद अरुण गोविल'. आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने अरुण गोविल के वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च के दौरान हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर 23 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया पूरे बयान वाला मूल वीडियो मिला.
अरुण गोविल ने विपक्ष पर साधा था निशाना
बीते 23 जुलाई को विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था, इसके चलते सदन की कार्यवाही बाधित रही थी.
इस घटनाक्रम के मद्देनजर संसद के बाहर भाजपा सांसद अरुण गोविल एएनआई के रिपोर्टर के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, "यह बहुत ही खराब रवैया है विपक्ष का. मुझे समझ नहीं आता कि जिन लोगों ने इन्हें चुनकर भेजा है, उन्हें ये क्या जवाब देंगे, क्या ये करने के लिए इनकी जनता ने इन्हें चुनकर भेजा है, कितनी शर्म की बात है , पार्लियामेंट चलाने में कितना खर्चा होता है, उस खर्चे का भी इनको ध्यान नहीं है, इन्हें देश की किसी भी चीज का ध्यान नहीं है, सिर्फ अपना शोर मचाना है..."
अरुण गोविल के बयान को काट-छांटकर किया शेयर
वायरल वीडियो में "यह बहुत ही खराब रवैया है विपक्ष का" हिस्से को हटा दिया गया है और अरुण गोविल के बयान को पीएम मोदी के साथ जोड़कर गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. विपक्ष पर निशाना साधते अरुण गोविल का वीडियो CNBC आवाज पर भी देखा जा सकता है.
अरुण गोविल के वीडियो के साथ पीएम मोदी का वायरल हो रहा विजुअल ब्रिटेन-मालदीव दौरे के लिए रवाना होने के दौरान का है.




