लंदन की सड़कों पर फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में और इज़राइल के हमलों के ख़िलाफ हज़ारों की संख्या में लोगों ने 2014 में प्रदर्शन किया. इस सात साल पुराने प्रदर्शन की तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल है. नेटिज़ेंस का दावा है कि यह लंदन में वर्तमान प्रदर्शन को दिखाती है.
बूम ने पाया कि वायरल हो रही यह तस्वीर 2014 में विश्वव्यापी प्रदर्शनों में लंदन में हुए प्रदर्शन को दिखाती है. लंदन में एक अंदाज़ के मुताबिक़ करीब 1,50,000 लोगों ने ग़ाज़ा और फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन किया था.
पिछले एक हफ़्ते से इज़राइल और हमास - ग़ाज़ा पट्टी का नेतृत्व कर रहा संगठन - के बीच लड़ाई शुरू हुई है. संयुक्त राष्ट्र के 'cease fire' की सलाह को भी नज़रअंदाज़ कर हमले जारी हैं. ग़ाज़ा पट्टी से इज़राइल पर और इज़राइल द्वारा ग़ाज़ा में मिसाइल दागी जा रही हैं. यहां पढ़ें.
क्या वायरल हो रहा यह वीडियो इज़राइल में हुआ धमाका दिखाता है?
हालांकि लंदन में बीते दिन हज़ारों लोगों ने फ़िलिस्तीन से समर्थन में प्रदर्शन किए हैं पर वायरल हो रही तस्वीर 2014 के प्रदर्शन को दिखाती है, वर्तमान को नहीं.
इस तस्वीर को शेयर कर दावे में लिखा है: "फ़िलिस्तीन के समर्थन में लंदन, यूके"
(इंग्लिश: LONDON, UK in solidarity with Palestine.)
नीचे ऐसी ही पोस्ट देखें और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहां देखें.
साइकिल पर शव ले जाते व्यक्ति की दिल दहला देने वाली तस्वीर कब की है?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि हालांकि लंदन में हज़ारों लोगों ने रोड पर फ़िलिस्तीन का समर्थन किया है पर वायरल हो रही तस्वीर 2014 में ली गयी थी.
सात साल पहले इज़राइल ने ग़ाज़ा पट्टी पर हमला किया था जो कई हफ़्तों तक जारी रहा था. उस वक़्त दुनिया के कई देशों में लोगों ने फ़िलिस्तान के समर्थन में प्रदर्शन किए थे. इसी दौरान लंदन में भी लोगों ने प्रदर्शन किया था. नीचे तस्वीर तस्वीर के साथ एक ट्वीट देख सकते हैं.
हमें एक ब्लॉग पोस्ट भी मिली जिसमें वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.
बीबीसी की 9 अगस्त 2014 की रिपोर्ट में इस्तेमाल हुई तस्वीर भी वही इमारतें और इलाका दिखाती है जो वायरल तस्वीर में दिख रहा है. यह इलाका बीबीसी के ऑफिस के पास स्थित है.