सोशल मीडिया पर मन व्यथित कर देने वाली तीन तस्वीरों का एक सेट वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि असम में काजल नाम की लड़की का गफ्फ़ार ने अपने 7 मुस्लिम साथियों के साथ मिलकर बलात्कार किया. वायरल दावे के मुताबिक़,काजल को ज़िन्दा ही बेहोशी की हालत में फ्रिज में बंद कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. असल में, ये तस्वीरें पुरानी हैं और इनका संबंध असम से नहीं है.
ये वायरल तस्वीरें पिछले महीने दिल्ली में सामने आए श्रद्धा मर्डर केस के बैकग्राउंड में शेयर की जा रही हैं.
(हमने वायरल तस्वीरों की मन व्यथित करने वाली प्रकृति के कारण स्टोरी में वायरल पोस्ट्स या पोस्ट के किसी भी आर्काइव लिंक का उपयोग नहीं किया है.)
ट्विटर पर तस्वीरों का सेट शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में दावा किया, "असम में एक और श्रद्धा हुई फ्रीज में पैक लिव इन रिलेशनशिप में रह रही काजल को गफ्फार ने पहले तो 7 मुस्लिम लडकों से रेप करवाया फिर जिंदा ही बेहोशी की हालत में फ्रीज में पैक कर दिया जिससे ठंड से उसकी मौत हो गई हद तो तब हुई जब फ्रिज में से मृत लड़की को निकाल कर रोज बलात्कार किया."
फ़ेसबुक और ट्विटर पर बड़ी संख्या में यूज़र्स सांप्रदायिक दावे के साथ इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं.
AAP नेताओं ने पंजाब में कांग्रेस शासन में बने स्कूल को अपनी उपलब्धि बताकर शेयर किया
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड्स के साथ मीडिया रिपोर्ट्स खोजना शुरू शुरू किया लेकिन हमें असम में ऐसी किसी भी घटना का उल्लेख करने वाली ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
बूम ने वायरल तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजा तो एक पुर्तगाली ब्लॉगस्पॉट पर अपलोड हुई मिलीं.
मार्च 2010 में प्रकाशित इस ब्लॉगस्पॉट में बताया गया है कि ब्राज़ील के ग्रेटर साओ पाउलो में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शरीर को फ्रीजर में रख दिया.
बाद में, पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक़, महिला का शरीर इस कदर जम चुका था कि उसकी पहचान के लिए हटाया नहीं जा सका.
इसके अलावा, हमें ये तस्वीरें कई ब्लॉगस्पॉट और इमेज साइट्स पर भी मिलीं लेकिन किसी में भी घटना से जुड़ी पुख्ता जानकारी नहीं दी गई थी.
वायरल तस्वीर में से ही एक तस्वीर अगस्त 2021 को याहू न्यूज़ पर प्रकाशित रिपोर्ट में मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक़, लापता होने के पांच महीने बाद एक युवती अपने फ्रीजर के अंदर मृत पाई गई. जांचकर्ताओं का मानना है कि उसके प्रेमी ने पेचकस से उसकी हत्या कर दी थी.
19 वर्षीय एना गैब्रिएला मदीना ब्लैंको का शव 29 जुलाई की दोपहर को उत्तरी वेनेज़ुएला राज्य एरागुआ में सैंटियागो मैरिनो में पाया गया था. चूंकि, इस रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई तस्वीर 2010 के ब्लॉगस्पॉट में पहले से मौजूद है. ऐसे में, बूम स्वतंत्र रूप से इस घटना की पुष्टि नहीं करता.
इसी घटना का ज़िक्र मिरर एक की रिपोर्ट में भी किया गया है.
हमें अपनी जांच के दौरान असम पुलिस के आधिकरिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला.
इस ट्वीट में एक वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट को फ़ेक बताते हुए कहा गया है कि 2010 के एक पुर्तगाली ब्लॉग की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पूरी तरह से ग़लत संदर्भ के साथ शेयर की जा रही है. ऐसे मैसेज शेयर करने वालों के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई की जाएगी.
बूम ने इस मामले पर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए असम पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया. फ़िलहाल हमें उनकी तरफ़ से कोई जवाब नहीं मिला. हमें उनकी टिप्पणी प्राप्त होते ही स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी.
पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन के साथ जसोदा बेन की एडिटेड तस्वीर वायरल