एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सड़क पर धरना देने की मुद्रा में बैठे लोगों को घसीटते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूज़र्स सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करते हुए यह कह रहे हैं कि "फ़्रांस के स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शन कर रहे जिहादी आंदोलनजीवियों को सड़क से उठाकर फेंक दिया".
वीडियो को शेयर करते हुए यह भी कहा जा रहा है कि जैसे फ़्रांस में स्थानीय नागरिकों ने इन प्रदर्शनकारियों को सड़क से उठाकर फ़ेंक दिया, उसी तरह का व्यवहार भारतीय नागरिकों को भी आंदोलनकारियों के साथ करना चाहिए.
2000 रुपए का नोट वापस लिए जाने के दावे से एबीपी न्यूज़ का एडिटेड वीडियो वायरल
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फ़्रांस की राजधानी पेरिस का है, जहां जलवायु प्रदर्शनकारियों के धरने से नाराज राहगीरों ने उन लोगों को सड़क से घसीटकर हटा दिया.
वायरल वीडियो में लाल रंग के सेफ्टी जैकेट पहने कुछ लोग सड़क पर बैठे हुए नज़र रहे हैं, जिसकी वजह से वहां गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई भी दिख रही है. इसी दौरान कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे लोगों को जबरदस्ती सड़क से उठाने लगते हैं. प्रदर्शनकारियों को सड़क पर घसीटकर भी किनारे लगाया जाता है. प्रदर्शनकारियों को हटाए जाने के बाद वहां से गाड़ियां निकलने लगती हैं.
वायरल वीडियो को फ़ेसबुक पर एक ख़ास कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा हुआ है "फ्रांस में तथाकथित भांड-जिहादी आंदोलनजीवियो को कॉलर से पकड़ पकड़ कर घसीट कर सड़क से उठाकर फेंकते हुए स्थानीय नागरिक... यहां हिंदुस्तान की जनता को भी इसी तरह से... बात बात पर आंदोलन के नाम पर सड़क जाम करके बैठ जाने वाले लोगों के साथ में यही करना चाहिए".
फ़ेसबुक पर मौजूद वायरल वीडियो पर अन्य पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान जब फ़ेसबुक पर मौजूद इस वीडियो को देखा तो हमें नीचे स्काई न्यूज़ अरेबिया के अन्य वीडियोज को देखने का सजेशन मिला. इससे यह प्रतीत हो रहा था कि वायरल वीडियो स्काई न्यूज़ द्वारा ज़ारी किया गया है.
हमने इस वीडियो को स्काई न्यूज़ के अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ख़ोजा तो हमें यह वीडियो उनके यूट्यूब अकाउंट पर मिला, जिसे 1 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया था. वीडियो का टाइटल और कंटेट दोनों ही अरबी में था तो हमने उनका अंग्रेज़ी अनुवाद किया, जिसके अनुसार फ़्रांस में राहगीरों ने सड़क पर प्रदर्शन कर रहे पर्यावरण कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती सड़क से हटा दिया.
हमें अपनी जांच के दौरान इस वीडियो से संबंधित रिपोर्ट express.co.uk की वेबसाइट पर भी मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार जलवायु कार्यकर्ताओं की वजह से लगे जाम से गुस्साए कार चालकों ने पेरिस के लेवालोइस-पेरेट में लेवलोइस पुल के पास बैठे प्रदर्शनकारियों को बेरहमी से घसीटते हुए सड़क के किनारे कर दिया. इसमें कई और राहगीरों ने उन लोगों को साथ दिया.