फैक्ट चेक

स्टेडियम के अंदर आग का पुराना वीडियो क़तर में फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप से जोड़कर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का जर्मनी के हेमबर्ग शहर में हुए फुटबॉल मैच का है.

By - Sachin Baghel | 28 Nov 2022 3:21 PM IST

स्टेडियम के अंदर आग का पुराना वीडियो क़तर में फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप से जोड़कर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें फुटबॉल स्टेडियम के भीतर भयंकर आग लगी हुई दिख रही है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह आग क़तर में हो रहे फ़ीफ़ा विश्व कप 2022 के मैच के दौरान फुटबॉल स्टेडियम के अंदर की है. साथ में ही कहा जा रहा है की आग की भीषणता के चलते पूरे क़तर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में हुए फुटबॉल मैच का है.

राशिद खान बताकर श्रद्धा वॉकर की हत्या का समर्थन करने वाला युवक हिन्दू है

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा,'विश्व कप स्टेडियम में भयानक आग !!आग की गंभीरता बढ़ती जा रही है और खतरनाक होती जा रही है, पूरे कतर में रेड अलर्ट'.


फ़ेसबुक पर एक अन्य यूज़र ने भी इसी दावे से वीडियो शेयर किया.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स को सर्च किया तो ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली तो वायरल दावे की पुष्टि करती हो.

26 नवम्बर 2022 की न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें क़तर में आग लगने का ज़िक्र है. रिपोर्ट के मुताबिक़ क़तर के नए बसाये लुसैल शहर में स्टेडियम के पास इमारत में आग लग गई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रिपोर्ट में स्टेडियम के भीतर आग लगने का कोई ज़िक्र नहीं था.


वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट मिली जिसका शीर्षक था,'साल 2018 में खेल जगत की महत्वपूर्ण तस्वीरें'. रिपोर्ट में वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीर मिली जिसे 12 मार्च 2018 की जर्मनी के हैम्बर्ग शहर की बताया गया था.


रिपोर्ट के मुताबिक़ हैम्बर्गर एसवी और बोरुसिया मोएनचेंग्लादबाक (Borussia Monchengladbach) के बीच बुंडेसलीगा मैच के दौरान हैम्बर्ग फ़ुटबॉल प्रशंसकों भड़क उठे. उन्होंने स्टेडियम में धुआं बम भी फेंके. 

डीडब्लू (DW) की 12 मई 2018 की रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीर मिली. रिपोर्ट में कहा गया कि हैम्बर्ग एसवी क्लब पहली बार बुंडेसलीगा के इतिहास में बाहर हो गया. 1963 में शुरू हुई बुंडेसलीगा के 55 सीजन के बाद हैम्बर्ग को पहली बार बाहर होना पड़ा. इससे फैन्स नाराज़ हो गए और उन्होंने धुंए बम भी फेंके जिसे नियंत्रण करने के लिए रायट (riot) पुलिस को मैदान पर उतरना पड़ा.


4S-TV नामक वेरीफाइड यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो के समान 13 मई 2018 का वीडियो अपलोडेड मिला. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि हैम्बर्ग के वोक्सपार्क स्टेडियम में 12 मई 2018 को मैच में हैम्बर्ग एसवी क्लब के प्रसंशकों ने तोड़फोड़ और आगजनी की क्योंकि पहली बार उनकी टीम को लीग से बाहर होना पड़ा.

Full View

सऊदी अरब के खिलाड़ी ने मेसी को इस्लाम अपनाने को कहा ? फ़ैक्ट चेक

Tags:

Related Stories