सऊदी अरब के खिलाड़ी ने मेसी को इस्लाम अपनाने को कहा ? फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में आवाज़ एडिट कर अलग से डाली गयी है.
सोशल मीडिया पर फ़ीफ़ा विश्व कप 2022 का एक वीडियो वायरल है जिसमें दो खिलाड़ी आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है ये मैच के बीच का वीडियो है जिसमें अर्जेंटीना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी के साथ सऊदी अरब का एक खिलाड़ी है जो उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए कह रहा है. वीडियो को अधिकांश मुस्लिम यूज़र्स सच मानते हुए शेयर कर रहे हैं.
वीडियो में सब-टाइटल भी दिख रहे हैं जिसके अनुसार कहा जा रहा है कि 'अगर तुम ग़ैर-मुस्लिम हो तो मुस्लिम बन जाओ फिर जिंदगी में तुम कुछ भी करोगे तो ज़न्नत मिलेगी'.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में आवाज़ एडिट कर अलग से डाली गयी है.
'लव जिहाद' के दावे से भारत और पाकिस्तान की दो असंबंधित तस्वीरें वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा,'सऊदी अरब के खिलाड़ी के साथ मेसी की लीक्ड बातचीत'
फ़ेसबुक पर इसी दावे से यह वीडियो काफ़ी वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने से सबसे पहले वीडियो को ग़ौर से सुना तो उसमें कहा जा रहा है,'श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस नियम से मैच 7 विकेट से जीत लिया है'. जबकि वायरल वीडियो में न तो श्रीलंकन टीम का कोई खिलाड़ी है ना ही विकेट और डकवर्थ लुईस नियम का फुटबॉल से कोई सम्बन्ध है. ये सभी चीजें क्रिकेट से जुड़ी हुई हैं.
इसकी मदद से जब हमने सर्च किया तो एबीपी न्यूज़ की 4 सितम्बर 2014 की एक वीडियो मिली जिसमें 8 सेकंड से 14 सेकंड तक वही आवाज़ सुनी जा सकती है जो वायरल वीडियो में सुनाई दे रही है.
वीडियो के अनुसार पाकिस्तान के खिलाड़ी अहमद शहज़ाद और श्रीलंकन क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान को क्रिकेट मैदान पर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए उकसाया.
एक अन्य चैनल न्यूज़ एक्स पर भी ये वीडियो मिला जिसमें अहमद शहज़ाद और दिलशान के बीच में धर्म की बातचीत को बताया गया था. इसमें भी वही आवाज सुनी जा सकती है जो वायरल वीडियो में सुनाई दे रही है. नीचे हमने दोनों वीडियो की तुलना की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने एक वनडे के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को धार्मिक सलाह देने के लिए अहमद शहज़ाद की आलोचना करते हुए इसे एक "बेवकूफ़ बयान" बताया था.
वायरल वीडियो को दोबारा देखा तो सऊदी अरब के खिलाड़ी की टी-शर्ट पर 'अलबुलायही' लिखा दिखा. सर्च करने पर मालूम चला कि अली अलबुलायही सऊदी अरब फुटबॉल टीम के डिफ़ेंडर हैं.
मेसी और अली अलबुलायही से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो यूट्यूब पर दोनों की वायरल वीडियो से मिलती-जुलती वीडियो मिली जिसके अनुसार फ़ीफ़ा विश्व कप 2022 में सऊदी अरब और अर्जेंटीना के बीच हुए मैच में अली अलबुलायही और मेसी के बीच कहासुनी हो गयी.
यूरोस्पोर्ट की 23 नवम्बर 2022 की न्यूज़ के मुताबिक सऊदी अरब के डिफेंडर अली अलबुलायही ने बताया कि उन्होंने मैच के दौरान मेसी की पीठ थपथपाकर उकसाने के लिए तंज करते हुए बोला था, 'तुम ये मैच नहीं जीत सकते हो'. जिसके ज़वाब में मेसी मुस्कराते रहते हैं.
अली अलबुलायही के इस बयान को कवर करती हुई टाइम्स नाउ की रिपोर्ट भी मिली.
22 नवम्बर को खेले गए इस मैच में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2:1 से शिकस्त दी थी.
क्या हॉलीवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने अपनाया इस्लाम धर्म? फ़ैक्ट चेक