सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी वायरल है. तस्वीर में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज, पत्रकार आशुतोष, अजीत अंजुम और साक्षी जोशी दिख रही हैं. तस्वीर में एक अन्य मौजूद व्यक्ति को गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाला आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी बताया जा रहा है.
बूम ने पाया तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति आरोपी मुर्तजा नहीं है अपितु फ़िल्ममेकर विनोद कापड़ी हैं.
गन्ने के कोल्हू को ज़ब्त करने का वीडियो जयपुर का नहीं, नोएडा का है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Ajay Agarwal ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि,'ये मुर्तजा गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाला'
फ़ेसबुक पर अनेक लोगों ने इसी दावे के साथ यह तस्वीर पोस्ट की है.
रांची में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा का पुराना वीडियो UP बताकर वायरल
ट्विटर पर एक यूज़र कृपाशंकर त्रिपाठी ने इसी तरह के दावे के साथ यही तस्वीर पोस्ट की है.
ट्विटर पर अनेक लोगों ने इसी दावे के साथ ये तस्वीर पोस्ट की है.
फ़ैक्ट चेक
तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर ट्विटर की एक लिंक मिली उसपर अंग्रेज़ी में कैप्शन जिसका हिन्दी अनुवाद, 'असल में गोदी मीडिया ऐसा दिखता है' लिखा था.
इसी के आधार पर हमने तस्वीर में दिख रहे पत्रकार अजीत अंजुम की सोशल मीडिया प्रोफाइल देखी तो 8 अप्रैल 2022 को फ़ेसबुक पर एक फोटो मिली जिसमें वायरल तस्वीर वाला व्यक्ति पत्रकार अंजित अंजुम को जन्मदिन की बधाई देते दिख रहा है. यहाँ से मालूम चला कि इस व्यक्ति का नाम विनोद कापड़ी है जो कि एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्ममेकर हैं.
इसके बाद हमने गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी की इंटरनेट पर तस्वीर ढूँढी तो नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में तस्वीर मिली. जब दोनों की तुलना की तो कोई समानता नहीं दिखी.
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने शेयर किया अरविंद केजरीवाल का एडिटेड वीडियो