जम्मू व कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के नेता फ़ारूक़ अब्दुल्लाह (Farooq Abdullah) को राम भजन गाते दिखाता एक पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया है कि जम्मू व कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद फ़ारूक़ अब्दुल्लाह में यह बदलाव आया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. वीडियो असल में क़रीब 12 साल पुराना है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम से टोल चार्ज को लेकर फ़र्ज़ी दावा वायरल
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया कि "धारा 370 हटाने के बाद फारूक अब्दुल्ला में अद्भुत तब्दीली".
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.
'आमिर खान के तलाक से परेशान उनकी बेटी' के दावे से वायरल तस्वीर का सच क्या है?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. वीडियो असल में क़रीब 12 साल पुराना है.
बूम ने वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए संबंधित कीवर्ड के साथ खोज की. इस दौरान हमें यही वीडियो नलिन भट्ट नाम के यूट्यूब चैनल पर 11 फ़रवरी 2018 को अपलोड हुआ मिला.
5 मिनट 26 सेकंड के इस वीडियो में आसाराम बापू को भी देखा जा सकता है.
हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए वीडियो के स्क्रीनग्रैब को रिवर्स इमेज सर्च टूल की मदद से खोजा. इस बीच Satsangamrit नाम के यूट्यूब चैनल पर वीडियो का पूरा वर्ज़न मिला. 21 सितंबर 2009 को अपलोड किये गए वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो 28 अप्रैल 2001 को जम्मू में हुए सत्संग का है.
हम बता दें कि फ़ारूक़ अब्दुल्लाह उस समय जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे. वो अक्टूबर 1996 से 2002 तक मुख्यमंत्री थे.
फ़ारूक़ अब्दुल्लाह कई मौक़ों पर राम भजन गाते देखे गए हैं. वीडियो यहां और यहां देखें.
चूंकि, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने का फ़ैसला 5 अगस्त 2019 को किया था जबकि वीडियो 2009 से इंटरनेट पर मौजूद है. ऐसे में वीडियो के साथ किया गया दावा ख़ारिज हो जाता है.
नहीं, रतन टाटा ने आधार कार्ड से शराब बेचने का बयान नहीं दिया
हम ये पता नहीं लगा पाए कि वीडियो कब से है मगर इंटरनेट पर चूँकि ये वर्ष 2009 से मौजूद है तो इस बात की पुष्टि हो जाती है कि इसका धारा 370 के हटने से कोई सम्बन्ध नहीं है.