HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राकेश टिकैत पर स्याही से हमले का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो मई 2022 का है, जब बेंगलुरु में टिकैत की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन पर स्याही फेंकी गई थी.

By - Rohit Kumar | 10 Sept 2024 3:03 PM IST

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक व्यक्ति उन पर हमला करते हुए दिख रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर वर्तमान के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है. यह 30 मई 2022 का है, जब बेंगलुरु में राकेश टिकैत की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर स्याही से हमला कर दिया था. 

एक्स पर एक यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हार्दिक अभिनंदन है. अब "राकेश डकैत" का मंच पर सार्वजनिक "सम्मान" किसने कर दिया भाई? ऐसी ही जरूरत एक और लोग हैं राहुल खान. जो हमेशा हिन्दू समाज को बांटने में शामिल हैं जिन्हें भी बहुत ज्यादा जरूरी है.'


(आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब राकेश डकैत का मंच पर सार्वजनिक सम्मान किसने कर दिया भाई?'


(आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक: वायरल वीडियो मई 2022 का है

राकेश टिकैत पर वर्तमान में हमला होने का दावा गलत है. वायरल वीडियो मई 2022 का है. 

बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया तो हमें कई मीडिया आउटलेट पर इस घटना की रिपोर्ट मिलीं. 

न्यूज18 की 30 मई 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में राकेश टिकैत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस एक स्थानीय न्यूज चैनल द्वारा राकेश टिकैत का स्टिंग ऑपरेशन किए जाने पर थी. न्यूज चैनल ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे मांगते हुए रंगे हाथ पकड़ने का दावा किया था.

रिपोर्ट में बताया गया कि राकेश टिकैत यही स्पष्ट करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे कि वह इसमें शामिल नहीं हैं. वह कह रहे थे कि किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. तभी एक व्यक्ति ने उन पर काली स्याही फेंक दी. 

एनडीटीवी की वीडियो रिपोर्ट में इस हमले का सीसीटीवी फुटेज वाला वीडियो भी देखा जा सकता है.

Full View


आजतक की रिपोर्ट में बताया गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक आरोपी ने पहले माइक से हमला किया और फिर दूसरे ने राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी. किसान नेता ने इसे सरकार और पुलिस की नाकामी बताया. सरकार से मामले की जांच करने और हमलावरों पर कार्रवाई करने की मांग की. 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इस घटना का वीडियो शेयर किया था. हालांकि इन सभी रिपोर्ट में घटना का वीडियो स्याही फेंके जाने के बाद के थे और यह वायरल वीडियो से अलग एक दूसरे एंगल से रिकॉर्ड किए गए थे.

फेसबुक पर सर्च करने पर हमें मूल वीडियो मिला जिसका एक हिस्सा शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो इसी से क्रॉप किया गया है. 

Full View


किसान नेता पर स्याही फेंकने के इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. 

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 2020 में तीन कृषि कानून पारित किए थे, जिसके विरोध में देश भर किसान आंदोलन हुए थे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी इस आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा थे. बाद में सरकार को इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा था.



Tags:

Related Stories