मणिपुर हिंसा के बीच वायरल हुआ साल 2017 का वीडियो
बूम ने पाया कि युवती के साथ जोर-जबरदस्ती का यह वीडियो आंध्रप्रदेश का है. इसका हालिया मणिपुर हिंसा से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर मणिपुर हिंसा के बीच एक विचलित करने वाला वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा है. इसे सांप्रदायिक रंग देते हुए दावा किया जा रहा है कि एक हिंदू युवक, कुकी समुदाय की महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश कर रहा है.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो हाल का नहीं बल्कि साल 2017 का और आंध्रप्रदेश का है. असल में यह घटना आंध्रा के प्रकाशम जिले में स्थित कन्नीगिरी गांव में हुई थी, जहां एक शख्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने के इरादे से जबरदस्ती की थी.
बूम इस वीडियो का फैक्ट चेक साल 2020 में भी कर चुका है, तब इसे केरल में हिंदू महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार के रूप में शेयर किया गया था. उस समय पुलिस ने घटना में किसी भी तरह के सांप्रदायिक एंगल को खारिज किया था.
गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले साल से जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. पिछले सात दिनों में वहां करीब आठ लोगों की मौत हुई है. मणिपुर के जिरीबाम में बीते शनिवार (7 सितंबर) को इस ताजा हिंसा में पांच लोग मारे गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को बिष्णुपुर जिले में रॉकेट हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे.
लगभग एक मिनट के इस वीडियो में एक शख्स एक महिला के साथ जोर-जबरदस्ती करता नजर आ रहा है. पीड़ित महिला खुद को बचाने की कोशिश करते हुए चिल्ला रही है. इसमें एक दूसरी महिला उसे बचाने का प्रयास भी कर रही है. साथ ही वीडियो में घटनाक्रम को शूट करते अन्य व्यक्ति की आवाज भी सुनी जा सकती है.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, '#ManipurVoilence भारत में एक हिंदू झाड़ी में एक विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ बलात्कार करने की कोशिश कर रहा है. लड़की कुकी नामक ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय से है. यह सब राज्य सरकार की देखरेख में होता है. लेकिन सरकार ऐसे बलात्कारियों पर कार्रवाई करने से कतराती है.'(अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)
वीडियो के विजुअल्स परेशान कर सकते हैं, कृप्या अपने विवेक से देखें.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वीडियो पुराना और आंध्रप्रदेश का है
हमने पाया कि वीडियो में पीड़िता या अन्य लोग तेलुगु भाषा में बोल रहे हैं.
आगे वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 2017 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया कि घटना आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले की है.
27 सितंबर 2017 की एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक 19 वर्षीय की युवती के साथ उसके पूर्व प्रेमी ने जबरदस्ती की. कथित तौर पर यह वीडियो पूर्व प्रेमी के दो दोस्तों ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया. रिपोर्ट में बताया गया कि इस संदर्भ में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था.
रिपोर्ट के अनुसार, वह अपने एक दोस्त के साथ आरोपी बी साईं से मिलने मंदिर गई थी, जिसे कथित रूप से वह लगभग एक सालों से जानती थी. इसमें उसका पूर्व दोस्त कार्तिक शामिल था, जो उसके नए रिश्ते की वजह से परेशान था. उसने ही साईं को इस कृत्य के लिए उकसाया और इसका वीडियो भी बनवाया.
यह घटना 2017 के 29 अगस्त को हुई थी और इसका वीडियो वायरल होने के बाद सितंबर 2017 में मामला प्रकाश में आया. रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल्स देखे जा सकते हैं.
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट में बताया गया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें तीनों आरोपियों की तस्वीर भी मौजूद है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है. इस रिपोर्ट में घटना की विस्तृत जानकारी भी दी गई है.