फैक्ट चेक

विजय माल्या के साथ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की फेक तस्वीर वायरल

वायरल तस्वीर को Grok AI द्वारा बनाया गया है. एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation और wasitAI ने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.

By -  Shivam Bhardwaj |

12 Jun 2025 11:19 AM IST

Fake photo of Congress leader Supriya Shrinate with Vijay Mallya goes viral

सोशल मीडिया पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के साथ उद्योगपति विजय माल्या की एक तस्वीर वायरल है.

बूम ने तस्वीर को Grok AI के जरिए क्रिएट किया गया है. एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation और wasitAI ने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना बताई है.

यूट्यूबर राज शमानी के साथ पॉडकास्ट के बाद से भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या चर्चा में है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा गलत तरीके से निशाना बनाए जाने की बात कही थी. 

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ? 

सोशल मीडिया यूजर विजय माल्या के साथ सुप्रिया श्रीनेत की तस्वीर को कांग्रेस के नेताओं से करीबी के दावे से शेयर कर रहे हैं.

एक फेसबुक यूजर ने तस्वीर को शेयर कर तंज कसते हुए लिखा है, 'लेकिन भारतीय बैंकों का धन लूटने वाले विजय माल्या को पैसे खाकर विदेश नरेंद्र मोदी ने भगाया था.' आर्काइव लिंक


पड़ताल में क्या मिला ? 

बूम ने पाया कि यह तस्वीर वास्तविक नहीं है. इसे Grok AI द्वारा बनाया गया है. 

तस्वीर में दाहिनी ओर नीचे की तरफ Grok AI का वाटरमार्क लगा है. Grok AI की मदद से एआई जनरेटेड तस्वीरें बनाई जाती हैं. 




हमने वायरल तस्वीर को एआई इमेज डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर अपलोड किया. जिसने तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.9% तक बताई. 

हमने एआई इमेज डिटेक्शन टूल wasitAI पर भी तस्वीर की जांच की, जिसने तस्वीर या उसके कुछ हिस्से के एआई जनरेटेड होने का दावा किया है. 

सुप्रिया श्रीनेत ने कानूनी कार्रवाई की बात कही 


वायरल तस्वीर को लेकर बूम से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे फेक बताया. साथ ही उन्होंने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की बात भी कही.


Tags:

Related Stories