HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बेड पर बीमारी की अवस्था में पड़े मिस्टर बीन की वायरल तस्वीर फेक है

बूम ने पाया कि तस्वीर को एडिट कर उसमें रोवन एटकिंसन का चेहरा जोड़ा गया है. मूल तस्वीर पार्किसंस नाम की बीमारी से जूझ रहे शख्स बैरी बाल्डरस्टोन की है.

By - Jagriti Trisha | 21 July 2024 3:46 PM IST

'मिस्टर बीन सीरिज' के मुख्य किरदार और जाने-माने अभिनेता रोवन एटकिंसन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वायरल तस्वीर में उन्हें एक बेड पर बीमार अवस्था में लेटे हुए देखा जा सकता है.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. इसमें दिख रहे शख्स मिस्टर बीन नहीं बल्कि इंग्लैंड के एक मरीज बैरी बाल्डरस्टोन हैं, जो पार्किंसंस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे. तस्वीर में बैरी नामक इस मरीज के चेहरे की जगह रोवन का चेहरा जोड़ दिया गया है.

मशहूर हास्य अभिनेता रोवन इस वायरल तस्वीर में काफी बुरी स्थिति में दिख रहे हैं. इस तस्वीर को देख सोशल मीडिया पर उनके फैन्स काफी निराशा व्यक्त कर रहे हैं.   

थ्रेड्स पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया को हंसाने वाले इस आदमी को क्या आप पहचानते हैं? हमारे बचपन का हीरो अब बूढ़ा हो रहा है.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फेसबुक पर भी यह एडिटेड तस्वीर इसी दावे से वायरल है.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.



फैक्ट चेक 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने रोवन एटकिंसन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के बारे में सर्च किया पर हमें उनकी बीमारी से जुड़ी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जैसा कि दावा किया जा रहा है.

इस दौरान हमें 'जीरो रेसिंग' नाम के यूट्यूब चैनल पर 7 जुलाई का फार्मूला वन रेस से संबंधित उनका एक इंटरव्यू मिला. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह काफी स्वस्थ नजर आ रहे हैं.

Full View

पड़ताल के दौरान हमें 30 जनवरी 2020 की CheshireLive की एक रिपोर्ट में मूल तस्वीर मिली. रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर बोलिंगटन के बैरी बाल्डरस्टोन की है, जो अल्सरेटिव कोलाइटिस, पार्किंसंस, मधुमेह आदि समस्याओं से ग्रसित थे.

इसमें बताया गया कि इन तमाम बिमारियों के बावजूद उन्हें चिकित्सा संबंधी आवश्यकताओं के लिए दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवा निधि के लिए एलिजिबल नहीं माना गया. 

यह तस्वीर 75 वर्षीय बैरी की मौत से एक दिन पहले की है. उस समय तक उनका वजन मात्र 45 किलो रह गया था. 

मिरर की एक रिपोर्ट में भी यह तस्वीर मौजूद है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि इस तस्वीर में रोवन के चेहरे को एडिट कर के अलग से जोड़ा गया है.



इसमें भी बताया गया कि तस्वीर में दिख रहे बीमार व्यक्ति का नाम बैरी बाल्डरस्टोन है,जो पार्किंसंस नामक बीमारी से ग्रसित थे. इनका इलाज बोलिंगटन के माउन्ट हॉल केयर होम में चल रहा था. 

इस रिपोर्ट में भी यही बताया गया कि बैरी को मुफ्त इलाज के लिए पात्र नहीं माना गया, जिससे उनकी सभी देखभाल की आवश्यकताएं पूरी नहीं हो पाईं.

बैरी की पत्नी मर्लिन ने बताया कि सीसीजी ने इलाज के लिए मुफ्त फंडिंग का उनका आवेदन दो बार ठुकरा दिया. दूसरी अपील की सुनवाई जुलाई 2019 में हुई. उन्हें 6 अक्टूबर 2019 को बताया गया कि वह अपील खारिज कर दी गई है, उसी दिन बैरी की यह तस्वीर ली गई थी. उसके अगले ही दिन 7 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई.

नीचे रिपोर्ट में मिली तस्वीर से वायरल तस्वीर की तुलना की गई है. इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि तस्वीर में रोवन एटकिंसन का चेहरा अलग से जोड़ा गया है.



Tags:

Related Stories