ट्रंप को गोली लगने के बाद सीक्रेट सर्विस एजेंट की मुस्कुराने वाली तस्वीरें AI एडिटेड हैं
वायरल तस्वीर में दावा किया गया कि ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के दौरान सीक्रेट सर्विस के एजेंट मुस्कुरा रहे हैं. बूम ने पाया कि तस्वीर को फेस ऐप की मदद से एडिट किया गया है.
सोशल मीडिया पर पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से संबंधित एक एडिटेड तस्वीर वायरल है. इस तस्वीर में ट्रंप की हत्या की कोशिश के बाद बंदूक की गोलियों से उन्हें बचाने के लिए दौड़े अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट मुस्कुराते दिख रहे हैं.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि इन तस्वीरों को एक एआई एडिटिंग ऐप की मदद से बनाया गया है. मूल तस्वीर में कोई भी सीक्रेट एजेंट मुस्कुराता हुआ नहीं दिखा रहा. वायरल हो रही तस्वीर में फेस ऐप के जरिए फर्जी मुस्कान जोड़ी गई है.
गौरतलब है कि बीते 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ. इस घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया. शूटर की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (20) के रूप में हुई, जिसे मौके पर ही मार गिराया गया. इस घटना में दो अन्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद से ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का एक दौर शुरू हो गया. इस फोटो के दो वर्जन को झूठे दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. पहले वर्जन में तीन सीक्रेट सर्विस एजेंट ट्रंप को घेरे हुए मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं. इसी फोटो का एक क्रॉप्ड वर्जन भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें सिर्फ एक महिला सीक्रेट सर्विस एजेंट मुस्कुराती दिख रही है.
राइट विंग सोशल मीडिया यूजर्स ने एक फुटेज शेयर करते हुए महिला सीक्रेट सर्विस एजेंट के खिलाफ लिंगभेदी टिप्पणियां कीं. इस फुटेज में महिला एजेंट को शूटिंग के बाद अपना हथियार निकालने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया.
एक्स पर तीन एजेंट की मुस्कुराती हुई तस्वीर को शेयर करते हुए @MomMom2DJ नाम के यूजर ने लिखा, '...सीक्रेट सर्विस की महिला एजेंट ने अपना सिर नीचे कर रखा है, जैसे कि वह कैमरे की नजर से दूर रहने की कोशिश कर रही हो और वह भी उतना ही मुस्कुरा रही है, जितना कि ट्रंप के दूसरी तरफ मौजूद एजेंट मुस्कुरा रहे हैं. क्या आपको यह अजीब नहीं लगता?...'
[मूल टेक्स्ट: Blow this up. The secret service woman has her head down as if trying to stay out of camera view & she is SMILING just as much as the agent on the other side of Trump is. Don't you find this odd? Do SS agents usually leave the president exposed & laugh about an attack? #PhotoOp?.]
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
वहीं एक्स यूजर @JeanBear1 ने सिर्फ महिला एजेंट की मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'बकवास, महिला मुस्कुरा रही है और जब आप घायल हैं तो सीक्रेट सर्विस के लोग पकड़ कर नहीं रख पाते हैं, ताकि आप अपना हाथ उठा सकें और चिल्ला सकें...आप घायल हैं तो आप एम्बुलेंस पुलिस को कॉल करें SWAT तुरंत आती है, वे सुनिश्चित करते हैं कि आप ठीक हैं..'
[मूल टेक्स्ट: BULLSHIT THE WOMAN SMILING & WHEN YOU ARE INJURED THE SECRET SERVICE MEN DON'T HOLD ON SO YOU CAN RAISE YOUR HAND & YELLED OUT, 100% STAGE, YOU ARE INJURED YOU CALL THE AMBULANCE POLICE SWAT COMES RIGHT AWAY, THEY MAKE SURE YOU OKAY PERIOD.]
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
बूम को मिली मूल तस्वीर में कोई भी एजेंट मुस्कुराता हुआ नहीं दिख रहा था. हमने फेस एडिटिंग ऐप 'फेस ऐप' का इस्तेमाल करके मूल तस्वीर को एडिट किया. इससे सीक्रेट सर्विस एजेंट के चेहरे मुस्कुराते हुए दिखे. 'फेस ऐप' से बनी तस्वीर, वायरल तस्वीर से बिल्कुल मेल खा रही थी, जिससे पता चलता है कि इसे इसी ऐप के इस्तेमाल से एडिट किया गया है.
हमें न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के चीफ फोटोग्राफर इवान वुची द्वारा ली गई यह मूल तस्वीर मिली, इस तस्वीर में भी मौजूद कोई सीक्रेट सर्विस एजेंट मुस्कुराता नजर नहीं आ रहा.
यह तस्वीर जल्द ही ट्रंप पर जानलेवा हमले की मुख्य तस्वीर बन गई, यहां इसे विस्तार से देखा जा सकता है.
फिर हमने 'फेस ऐप' नाम की एडिटिंग ऐप का इस्तेमाल किया. इसकी मदद से हम वायरल तस्वीरों से हूबहू मेल खाने वाली तस्वीरें एडिट करने में समर्थ थे. नीचे दी गई स्क्रीन रिकॉर्डिंग में आप देख सकते हैं कि हमने मुस्कान जोड़ने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कैसे किया.
नीचे मॉर्फ्ड तस्वीर और मूल तस्वीर के बीच तुलना देखी जा सकती है-