सोशल मीडिया पर आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर एक शेड्यूल सर्कुलेट किया जा रहा है. बूम ने अपनी जांच में इसे फ़र्जी पाया. चुनाव आयोग ने भी इसपर प्रतिक्रिया देते हुए इसे फेक बताया है.
वायरल शेड्यूल में दावा किया जा रहा है कि 12 मार्च से आचार संहिता लागू हो जाएगी और 19 अप्रैल को चुनाव होंगे, जिसके नतीजे 22 मई को घोषित किए जाएंगे.
गौरतलब है कि इस साल 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है और 18वीं लोकसभा के चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारियां तेज होने लगी हैं. इस चुनाव से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर इस शेड्यूल को सच मानकर शेयर किया जा रहा है.
बूम ने इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के डेट्स से संबंधित फ़र्जी दावों फैक्ट चेक किया था, रिपोर्ट यहां पढ़ें.
वर्तमान में वायरल शेड्यूल की तस्वीर को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, '12 मार्च से आचार संहिता लागू.'
फेसबुक पर अन्य यूजर्स ने भी इस सर्कुलर को इसी दावे से शेयर किया है. यहां, यहां और यहां देखें.
यह शेड्यूल ऑनलाइन प्लेटफार्म एक्स पर भी इन्हीं दावों के साथ पड़े पैमाने पर वायरल है. यहां, यहां देखें.
फैक्ट चेक
वायरल शेड्यूल की सच्चाई जानने के लिए बूम ने इससे संबंधित कीवर्ड्स के जरिए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की. हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें आधिकारिक तौर पर इन डेट्स की पुष्टि की गई हो. साथ ही चुनाव आयोग ने भी इसे लेकर अभी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है. एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 13 मार्च के बाद संभावना है कि आयोग चुनाव की तारीखों को लेकर ऐलान करेगी.
हम पुष्टि के लिए चुनाव आयोग के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी पर गए, एक्स पर आयोग ने 24 फरवरी को इस शेड्यूल का खंडन करते हुए पोस्ट किया था. इस पोस्ट में आयोग ने बताया, '2024 के लोकसभा चुनाव के संबंध में वायरल शेड्यूल फेक है. चुनाव आयोग की तरफ से अभी किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है. आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की जाती है.' चुनाव आयोग के फेसबुक पर भी यह पोस्ट देखी जा सकती है.
इससे स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने अभी तक लोकसभा चुनावों की तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है, वायरल शेड्यूल मनगढंत और फ़र्जी है.