Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के...
फैक्ट चेक

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान का वायरल दावा भ्रामक है

बूम ने पाया कि ये सिर्फ संभावित डेट्स हैं. दिल्ली के सीईओ ने एक्स पर इसकी पुष्टि की है कि सर्कुलर में आम चुनावों के लिए मेंशन तारीख अस्थायी है.

By - Jagriti Trisha |
Published -  13 Feb 2024 6:24 PM IST
  • Listen to this Article
    लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान का वायरल दावा भ्रामक है

    सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के ऑफिस के एक सर्कुलर का स्क्रीनशॉट वायरल है. इसके साथ यह गलत दावा किया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर 2024 के लोकसभा चुनावों के डेट्स की घोषणा कर दी है.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है, ये सिर्फ संभावित डेट्स हैं. दिल्ली के सीईओ ने एक्स पर पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सर्कुलर में मेंशन तारीख अस्थायी है, इनका उल्लेख ईसीआई के चुनाव संबंधित गतिविधियों की योजना बनाने के संदर्भ के लिए किया गया था.

    गौरतलब है कि इस साल 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है और 18वीं लोकसभा के चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारियां तेज होने लगी हैं. इस चुनाव से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर यह सर्कुलर शेयर किया जा रहा है.

    फेसबुक पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "16 फरवरी को लगेगी आचार संहिता, 16 मार्च तक टिकट वितरण, 16 अप्रैल 2024 से लोकसभा का चुनाव शुरू."


    इसी मिलते-जुलते दावे से फेसबुक पर और भी यूजर्स ने इस सर्कुलर को शेयर किया है. यहां, यहां देखें.

    ऑनलाइन प्लेटफार्म एक्स पर भी कुछ यूजर्स ने इस सर्कुलर के साथ यही दावा किया है. यहां, यहां देखा जा सकता है.


    फैक्ट चेक


    सबसे पहले बूम ने वायरल सर्कुलर को ध्यान से पढ़ा. 19 जनवरी को जारी इस सर्कुलर को सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. मिसाओ द्वारा दिल्ली के सभी 11 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजा गया था.

    सर्कुलर में लिखा गया था, "मुझे आपका ध्यान भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनाव योजना की ओर खींचने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसमें चुनाव के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ हरेक गतिविधि को शुरू करने और पूरा करने की समय-सीमा दी गई है. लोकसभा 2024 के आगामी आम चुनाव के लिए, आयोग ने संदर्भ के लिए चुनाव योजना में प्रारंभ और समाप्ति तिथियों की गिनती के लिए अस्थायी रूप से मतदान का दिन 16.04.2024 दिया है."(अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

    इस सर्कुलर में आयोग ने चुनाव अधिकारियों से इलेक्शन प्लानर में मेंशन हर गतिविधि को शुरू करने और पूरा करने के लिए दी गई समयसीमा का पालन करने का अनुरोध किया गया है.

    इससे यह साफ था कि सर्कुलर में मेंशन डेट्स फाइनल डेट्स नहीं हैं, बल्कि चुनाव आयोग ने चुनावों की प्लानिंग के मद्देनजर यह अस्थाई डेट्स निकाले थे.

    हमने आम चुनावों की तारीख के ऐलान के बारे में जानने के लिए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की भी तलाश की. 12 फरवरी 2024 के एबीपी न्यूज में बताया गया है कि चुनाव आयोग ने अभी चुनावों के डेट्स को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

    पुष्टि के लिए हम मुख्य निर्वाचन अधिकारी के एक्स हैंडल पर गए. वहां हमें इन भ्रामक तारीखों को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में लिखा गया, 'एक सर्कुलर के संदर्भ में मीडिया के कुछ सवाल आ रहे हैं कि क्या लोकसभा चुनाव की 16-04-2024 तारीख संभावित है! यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तारीख का उल्लेख केवल अधिकारियों के लिए ईसीआई की चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के 'संदर्भ' के लिए किया गया था."


    इसके अलावा हमें सीईओ, दिल्ली द्वारा पोस्ट किया गया एक प्रेस नोट भी मिला, जिसमें इस सर्कुलर पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा गया कि 'चुनाव से संबंधित बड़ी संख्या में गतिविधियों की योजना बनाना और उन्हें पूरा करना आवश्यक है. इसलिए, ईसीआई प्लानर, उन महत्त्वपूर्ण गतिविधियों को क्रमबद्ध करता है और उन कार्यों को शुरू करने और समाप्त करने के लिए एक संदर्भ बिंदु के रूप में 'काल्पनिक मतदान तिथि' प्रदान करता है... इस तारीख का वास्तविक कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ता है...उचित समय पर ईसीआई द्वारा चुनावों की तारीख की घोषणा की जाएगी."

    Press Note (Clarification)@ECISVEEP pic.twitter.com/gVhSySeVg5

    — CEO, Delhi Office (@CeodelhiOffice) January 23, 2024




    इससे पहले भी भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख से संबंधित इस तरह के दावों को खंडित करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया था.

    A fake message is being shared on Whats app regarding schedule for #LokSabhaElections2024#FactCheck: The message is #Fake. No dates have been announced so far by #ECI.

    Election Schedule is announced by the Commission through a press conference. #VerifyBeforeYouAmplify pic.twitter.com/meJqrPtiZb

    — Election Commission of India (@ECISVEEP) January 30, 2024

    इन तथ्यों से स्पष्ट है कि वायरल सर्कुलर को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. आम चुनाव 2024 के लिए वायरल सर्कुलर में मेंशन तारीख संभावित है, निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा अभी नहीं की है.

    Tags

    Election Commission of IndiaECIgeneral electionNew DelhiElectionsFAKE NEWSFact Check
    Read Full Article
    Claim :   इस सर्कुलर में चुनाव आयोग की तरफ से 2024 के लोकसभा चुनावों के तारीख की घोषणा की गई है.
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!