HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

तेल पाइपलाइन में लगी आग का पुराना वीडियो इजिप्ट के विमान हादसे का बताकर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2020 का है, जब इजिप्ट के काहिरा में एक पेट्रोलियम पाइपलाइन में लीक के कारण आग लग गई थी.

By - Jagriti Trisha | 30 Jun 2024 12:01 PM GMT

सोशल मीडिया पर इजिप्ट के काहिरा एयरपोर्ट पर हुई दुर्घटना के दावे से एक वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि प्लेन लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ और इसमें लगभग 15000 लोगों की जान चली गई.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल वीडियो लगभग चार साल पुराना है. असल में साल 2020 के जुलाई महीने में इजिप्ट के काहिरा स्थित एक पेट्रोलियम पाइपलाइन में लीक के कारण आग लग गई थी.

वीडियो में विस्फोट के बाद चारों तरफ धुंआ फैला हुआ देखा जा सकता है. इसकी वजह से आस-पास अफरा-तफरी का माहौल है, लोग इधर से उधर भागते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो पर एक टेक्स्ट भी लिखा दिख रहा है, 'एयरपोर्ट पर भयानक हादसा. 2 हजार करोड़ का नुकसान. 1500+ लोगों के मरने की अनुमानित खबर'.

दरअसल बूम इस वीडियो का फैक्ट चेक 2021 में भी कर चुका है. तब यह इजरायल में हुए धमाके के दावे से वायरल था.

फिलहाल इसे इजिप्ट के एयरपोर्ट का बताते हुए फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बुरी और भयावह खबर इजिप्ट (मिस्र ) ‌राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भयानक हादसा.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

यह वीडियो वेरीफाई करने के रिक्वेस्ट के साथ बूम को उसकी टिपलाइन नंबर (+91 77009 06111) पर भी मिला.




फैक्ट चेक

2021 में फैक्ट चेक के दौरान बूम ने पाया था कि यह इजिप्ट के पेट्रोलियम पाइपलाइन में लीक के कारण हुए विस्फोट का वीडियो है.

वायरल वीडियो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 'इजिप्ट टुडे' की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली. 15 जुलाई 2020 की इस रिपोर्ट में बताया गया था कि इस्माइलिया डेजर्ट रोड पर पेट्रोलियम पाइपलाइन में हुए विस्फोट के बाद मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.

14 जुलाई 2020 की 'गल्फ न्यूज' और 15 जुलाई 2020 की 'स्काई न्यूज' की रिपोर्ट में भी बताया गया कि मिस्र के काहिरा में 14 जुलाई 2020 को तेल पाइपलाइन में विस्फोट के कारण आग लग गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इन रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीरें देखी जा सकती हैं.



इजिप्ट में हुई इस घटना से संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें 'ग्लोबल न्यूज' के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला. इसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि मिस्र की कच्चे तेल की पाइपलाइन में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए.

 Full View


इसमें पेट्रोलियम मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया गया कि सड़क पर चलती कारों से निकली चिंगारी के कारण पाइप से रिस रहे कच्चे तेल में आग लग गई. हालांकि घटना के तुरंत बाद पाइपलाइन के वाल्व बंद कर दिए गए और आग पर काबू पा लिया गया.

'द टेलीग्राफ' के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी घटना से संबंधित एक वीडियो रिपोर्ट देखी जा सकती है.

Full View


हमने वायरल वीडियो और टेलीग्राफ के यूट्यूब चैनल पर मिले वीडियो की तुलना की तो पाया कि दोनों के विजुअल्स समान थे. इससे स्पष्ट है कि इजिप्ट में साल 2020 में पेट्रोलियम पाइपलाइन में हुए विस्फोट के वीडियो को इजिप्ट के एयरपोर्ट पर हुए हादसे के रूप में शेयर किया जा रहा है.



इसके अतिरिक्त, हमने इजिप्ट में प्लेन क्रैश से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स की भी तलाश की पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो.

Related Stories