एमपी में पुलिसकर्मी द्वारा बुजुर्ग की पिटाई का पुराना वीडियो यूपी का बताकर वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 2022 का है, जब मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की थी.
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बुजुर्ग के साथ मारपीट के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में किसी रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी को एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेरहमी से मारते देखा जा सकता है. बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो जुलाई 2022 का है, जब मध्य प्रदेश के जबलपुर स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की थी.
लगभग 28 सेकंड के इस वीडियो में पुलिसकर्मी रेलवे प्लेटफार्म पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को बड़ी बेरहमी से लात-घूंसों से मार रहा है. इस वीडियो के विजुअल्स परेशान कर सकते हैं. कृपया अपने विवेक से देखें.
फेसबुक पर इस पुराने वीडियो को हाल के दिनों में शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश जंगल राज की ओर बढ़ रहा है. जरा देखिए कि पुलिस किस तरह से बुजुर्ग को बेरहमी से पीट रही है. अब यूपी में मॉब लिंचिंग, बेकसूर मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाना आम बात हो गई है.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
एक्स पर भी इसी समान दावे से वीडियो को शेयर किया गया है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो हमें मिलते-जुलते विजुअल्स के साथ जुलाई 2022 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स में इसे मध्य प्रदेश के जबलपुर का बताया गया था.
29 जुलाई 2022 की आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर हुई थी. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद इसकी पड़ताल की गई और आरोपी कांस्टेबल अनंत मिश्रा को निलंबित कर दिया गया. इस रिपोर्ट में घटना की तारीख 27 जुलाई 2022 बताई गई है.
रिपोर्ट में जीआरपी थाना प्रभारी के हवाले से बताया गया है कि वह बुजुर्ग नशे में प्लेटफार्म पर यात्रियों से बदसलूकी कर रहा था, पुलिसकर्मी के मना करने पर वह नहीं माना, जिसके बाद कांस्टेबल ने उसके साथ मारपीट की.
30 जुलाई 2022 के दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में बताया गया कि वीडियो में मारपीट कर रहा पुलिसकर्मी रेलवे सुरक्षा बल का जवान नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के रीवा थाने में पोस्टेड एक कांस्टेबल था.
29 जुलाई 2022 की एबीपी न्यूज, पत्रिका न्यूज, न्यूज 18 समेत कई न्यूज आउटलेट्स की वेबसाइट पर इससे संबंधित खबर देखी जा सकती है. असल में घटना के दिन आरोपी कांस्टेबल अनंत शर्मा जबलपुर से रीवा जा रहा था. जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर कथित रूप से नशे में धुत्त एक व्यक्ति यात्रियों को परेशान कर रहा था जिसके बाद कांस्टेबल ने उसके साथ मारपीट की.
कुछ यात्रियों ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो वायरल होने के बाद इसे संज्ञान में लिया गया और तत्काल प्रभाव से आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई हिंदी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी वीडियो से संबंधित कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. 29 जुलाई 2022 के इस पोस्ट में भी इसे जबलपुर का ही बताया गया है.
जबलपुर में रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है: पुलिस अधीक्षक रीवा, मध्य प्रदेश
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2022
(वायरल वीडियो से ली गई तस्वीरें) pic.twitter.com/71uCF6Sffr
पोस्ट का आर्काइव लिंक.