कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार का एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो लड़खड़ाते हुए चलते दिख रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से जोड़कर शेयर किये जा रहे इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि डीके शिवकुमार नशे की हालत में प्रचार करते हुए नज़र आ रहे हैं.
हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वीडियो हालिया नहीं बल्कि साल 2022 का है, जब डीके शिवकुमार मेकेदातु पदयात्रा में भाग ले रहे थे.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 10 मई को मतदान संपन्न हुआ. शाम को आये एग्जिट पोल में कांग्रेस सत्ता में वापसी करती हुई दिख रही है. हालांकि, असल तस्वीर 13 मई को मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगी. राजनीतिक गलियारे में डीके शिवकुमार को सिद्दारमैया के साथ मुख्यमंत्री की रेस में देखा जा रहा है. यह वीडियो मतदान होने के पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अजय कुमार नाम के एक ट्विटर यूज़र ने अपने वेरीफाईड हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये हैं नशे मे धुत कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और cm पद के दावेदार...”
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य ट्वीट यहां देखें.
इसी दावे के साथ वीडियो को बड़ी संख्या में फ़ेसबुक पर शेयर किया जा रहा है.
एक यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, “ये हैं नशे मे धुत कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और cm पद के दावेदार...* इनका नाम है डीके शिवकुमार नशे में चकनाचूर है चल नहीं पा रहे हैं मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब देख रहे हैं.”
पोस्ट यहां देखें.
सांप्रदायिक रंग देकर वायरल हो रहा वीडियो असल में स्क्रिप्टेड है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो पर दिखाई दे रहे ‘न्यूज़ फर्स्ट कन्नड़’ के लोगो से हिंट लेकर यूट्यूब पर इस चैनल को खोजा, जहां हमें यह वीडियो 9 जनवरी 2022 को अपलोड हुआ मिला.
इससे स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो कर्नाटक विधानसभा चुनाव का नहीं बल्कि सालभर पुराना है.
न्यूज़ फर्स्ट कन्नड़ के मुताबिक़, यह वीडियो मेकेदातु पदयात्रा का है. और वीडियो के कैप्शन में कन्नड़ भाषा में लिखा है, “डीके शिवकुमार थक गए”
इसके अलावा, हमें यही वीडियो पब्लिक टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी मिला. वीडियो के शुरुआती हिस्से में डीके शिवकुमार लड़खड़ाते हुए चलते दिखाई देते हैं, जबकि आगे वीडियो में वो सामान्य रूप से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में चैनल ने लिखा है, “डीके शिवकुमार पदयात्रा के दौरान थके हुए थे.”
दोनों चैनलों पर अपलोड किये गए वीडियो में कहीं भी डीके शिवकुमार के नशे में धुत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
हालांकि, बूम स्वतंत्र रूप से यह सत्यापित करने में सक्षम नहीं था कि वीडियो शूट करते समय शिवकुमार नशे की हालत में थे या नहीं.
कर्नाटक में, कांग्रेस ने कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना को लागू करने के लिए 9 जनवरी, 2022 को डीके शिवकुमार के नेतृत्व में मेकेदातु से बेंगलुरु तक 100 किलोमीटर लंबी मेकेदातु पदयात्रा शुरू की थी.
इस पदयात्रा को लेकर डीके शिवकुमार सहित कांग्रेस ने अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ कोविड-19 मानदंडों के उल्लंघन के आरोप में कई प्राथमिकी दर्ज की गई थी.