सोशल मीडिया पर एक हिंदी न्यूज चैनल के ब्रेकिंग प्लेट की तस्वीर वायरल हो रही है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में फिर से योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री बनेंगे. ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मुख्यमंत्री नहीं बनाये जाने पर योगी आदित्यनाथ ने दी सपा ज्वाइन करने की धमकी? फ़ैक्ट-चेक
वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है, "डिंपल यादव ने कहा मुख्यमंत्री योगी जी ही बनेंगे और यह बात आपके अखिलेश भैया भी जानते हैं."
इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, "आ रही है #भाजपा अा रहे हैं #योगी जी
(पोस्ट यहाँ ,यहाँ, यहाँ देखें)
फैक्ट–चेक
बूम पहले भी इसी तरह के एक और दावे का फ़ैक्ट-चेक कर चुका है लेकिन तब बिल्कुल ऐसा ही दावा योगी आदित्यनाथ से जोड़कर किया जा रहा था.
बूम ने वायरल ग्राफ़िक को ध्यान से देखा तो पाया कि स्क्रीनशॉट के दाईं ओर 'K news' चैनल का लोगो लगा हुआ है. बूम ने K news गूगल सर्च किया तो पाया कि ये एक कानपुर स्थित एक न्यूज़ चैनल है. बूम ने K news के यूट्यूब और फ़ेसबुक अकाउंट पर वायरल हेडलाइन के साथ सर्च किया लेकिन ऐसा कोई भी प्रोग्राम हमें वहाँ नहीं मिला.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से जोड़कर आजतक न्यूज़ का फ़र्ज़ी स्क्रीनशॉट वायरल
बूम ने अधिक जानकारी के लिये K News के ऑफिस में संपर्क किया. चैनल में सीनियर प्रोड्यूसर K L Saini ने बूम को बताया कि वायरल ग्राफ़िक फ़र्ज़ी है. चैनल ने कभी भी ऐसा कोई भी दावा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ग्राफ़िक को फ़र्ज़ी तरीक़े से एडिट करके उसमें मनमाना टेक्स्ट लिखा गया है.
K News ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी योगी आदित्यनाथ से जुड़े वायरल दावे का खण्डन किया था. ये टेम्पलेट भी बिल्कुल वैसा ही है बस योगी आदित्यनाथ की जगह डिंपल यादव का नाम लिख दिया गया है.