फैक्ट चेक

Sardaar Ji 3 फिल्म विवाद से जोड़कर दिलजीत का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि बॉलीवुड में काम करने को लेकर अनिच्छा व्यक्त करते गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का वीडियो सितंबर 2021 का है.

By -  Shivam Bhardwaj |

27 Jun 2025 7:42 PM IST

Diljits old video goes viral with misleading claim linking it to Sardar Ji 3 movie controversy

पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी-3 को लेकर जारी विवाद के बीच अभिनेता का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे से वायरल है. वीडियो को हालिया विवाद से जोड़कर यूजर दावा कर रहे हैं कि दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड में काम करने की अनिच्छा व्यक्त की है. 

बूम ने जांच में पाया कि गायक एवं अभिनेता का वायरल वीडियो सितंबर 2021 के एक इंटरव्यू वीडियो का एक हिस्सा है. इसका हालिया फिल्म विवाद और दोसांझ पर प्रतिबंध की मांग से कोई संबंध नहीं है. प्रतिबंध की मांग को लेकर दिलजीत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी-3 की रिलीज डेट 27 जून 2025 है. इस फिल्म में कास्ट के रूप में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी हैं. पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ फिल्म करने की वजह से इसका भारत में विरोध किया जा रहा है और दिलजीत दोसांझ की आलोचना की जा रही है. इस फिल्म को भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली है. फिल्म का ट्रेलर भी भारत में यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है और दिलजीत दोसांझ को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है. 


क्या है वायरल दावा : 

फिल्म विवाद के बाद यूजर्स दावा कर कर रहे हैं कि बॉलीवुड एसोसिएशन ने कथित तौर पर दिलजीत दोसांझ पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है, जिसके बाद उन्होंने वीडियो जारी करते हुए बॉलीवुड में काम न करने की इच्छा जताई है. 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'बॉलीवुड एसोसिएशन ने कथित तौर पर दिलजीत दोसांझ पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है, इसके जवाब में दिलजीत ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड से कोई मतलब नहीं है. बॉलीवुड में काम करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है...' आर्काइव लिंक

एक्स यूजर ने भी मिलते-जुलते दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है. आर्काइव लिंक


पड़ताल में क्या मिला : 

सितंबर 2021 का है वीडियो 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Reddit पर 4 साल पहले अपलोड किया गया वीडियो का लांग वर्जन मिला. वीडियो में दिलजीत दोसांझ FC Front Row Unstoappable सीरीज में अनुपमा चोपड़ा के साथ बातचीत कर रहे हैं. संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर 21 सितंबर 2021 को अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला. 

म्यूजिक को प्यार बताते हुए जताई थी बॉलीवुड में काम के प्रति अनिच्छा 

वीडियो में 23:36 मिनट की अवधि पर दिलजीत सिंह फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' में अपने अभिनय और उसकी तैयारी को लेकर अपना अनुभव शेयर कर रहे थे. जिसमें वे बताते हैं कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही अपने किरदार को शूट कर लिया. इस पर अनुपमा चोपड़ा कहती हैं कि बॉलीवुड में अब ऐसे काम नहीं होता, इसके जवाब में वे कहते हैं, "मेरा प्यार म्यूजिक है, मुझे म्यूजिक बनाने से कोई रोक नहीं सकता, बॉलीवुड में काम मिले या न मिले मुझे रत्तीभर परवाह नहीं है."

हमें हालिया फिल्म विवाद के बाद दिलजीत दोसांझ द्वारा बॉलीवुड में काम न करने की इच्छा जताने वाले दावे से संबंधित कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. अभिनेता ने बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में फिल्म का बचाव किया है. रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत ने बताया, "फिल्मिंग के दौरान फरवरी में सब कुछ ठीक था. जब फिल्म बनाई जा रही थी तब हालात ठीक थे. उसके बाद चीजें काफी तेजी से बदलीं, यह हमारे हाथ में नहीं था."




Tags:

Related Stories