Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • नहीं, Coachella में दिलजीत दोसांझ...
फैक्ट चेक

नहीं, Coachella में दिलजीत दोसांझ ने नहीं किया भारतीय झंडे का अपमान

बूम ने जांच में पाया कि कोचेला फ़ेस्टिवल में दिलजीत दोसांझ ने भारतीय झंडे का अपमान नहीं किया था और ना ही उन्होंने उस युवती का अपमान किया जिसने झंडा लहराया था.

By -  Runjay Kumar & Anmol Alphonso
Published -  26 April 2023 5:11 PM IST
  • Listen to this Article
    नहीं, Coachella में दिलजीत दोसांझ ने नहीं किया भारतीय झंडे का अपमान

    अमेरिका के कैलिफॉर्निया में आयोजित हुए कोचेला म्यूज़िक फेस्टिवल में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के परफॉरमेंस का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में दिलजीत वहां भारतीय झंडा लेकर आई एक लड़की के बारें में बात कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई दक्षिणपंथी ट्विटर हैंडल्स ने इस दावे से शेयर किया है कि “उन्होंने कार्यक्रम के दौरान भारतीय झंडे का अपमान किया”.

    हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. कार्यक्रम के दौरान दिलजीत दोसांझ ने भारतीय झंडे का अपमान नहीं किया था. इतना ही नहीं उन्होंने अपना परफॉरमेंस भी देश को समर्पित किया.

    कोचेला म्यूजिक फ़ेस्टिवल इस वर्ष अमेरिका के कैलिफोर्निया में आयोजित हुआ था. यह अप्रैल के दो वीकेंड्स 14 से 16 अप्रैल और 21 से 23 अप्रैल को आयोजित हुआ था. पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने 15 अप्रैल और 22 अप्रैल को इस म्यूजिक फेस्टिवल में अपनी प्रस्तुति दी थी. इसके अलावा दुनिया भर के कई प्रसिद्ध कलाकारों ने इसमें अपनी प्रस्तुति दी.

    वायरल वीडियो 18 सेकेंड का है. वीडियो में दिलजीत दोसांझ कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में अपने परफॉरमेंस के दौरान पंजाबी बोलते हुए कहते हैं, जिसका हिंदी अनुवाद है “वह लड़की मेरे देश के झंडे के साथ खड़ी है, यह मेरे देश के लिए है. म्यूजिक हम सब का साझा है, म्यूजिक किसी एक के लिए नहीं है. कृप्या निगेटिविटी से बचा करें”.

    वीडियो में सबसे ऊपर दाहिने तरफ अमृतसर केसरी नाम के एक न्यूज़ पोर्टल का लोगो भी लगा हुआ है. साथ ही वीडियो में कुछ टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है, “लड़की द्वारा भारतीय झंडा उठाने पर बोले दलजीत, Music सबका सांझा है किसी एक का नहीं”.

    दक्षिणपंथी ट्विटर हैंडल पनफैक्ट ने वायरल वीडियो को अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ शेयर करते हुए यह दावा किया कि “दिलजीत दोसांझ ने अमेरिका में एक म्यूजिक परफॉरमेंस के दौरान भारतीय झंडा लहराने को लेकर एक लड़की पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया”.



    वहीं मिस्टर सिन्हा नाम के वेरिफ़ाईड ट्विटर हैंडल ने भी इसी तरह के दावे से वायरल वीडियो को शेयर किया है.



    यह दावा फ़ेसबुक पर भी काफ़ी वायरल है. फ़ेसबुक पर वायरल दावे से जुड़े पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.



    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए पनफैक्ट द्वारा किए गए ट्वीट के कोट ट्वीट्स वाले सेक्शन को खंगाला तो हमें भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा किया गया ट्वीट मिला. अपने ट्वीट में बीजेपी नेता सिरसा ने वायरल दावे को खंडन करते हुए कहा कि “पन फैक्ट अगर पूरा वीडियो शेयर करता तो अच्छा होता है, दिलजीत दोसांझ ने यह कॉन्सर्ट इंडिया और पंजाब को समर्पित किया है”.



    ट्वीट में सिरसा ने 20 सेकेंड का वीडियो भी शेयर किया था. वीडियो में दिलजीत दोसांझ कार्यक्रम में आए हुए लोगों का शुक्रिया पंजाबी में करते हुए दिख रहे हैं. इसी दौरान वे भारतीय झंडे का जिक्र भी करते हैं.

    वीडियो में दिलजीत द्वारा पंजाबी में बोले गए वाक्यों का हिंदी अनुवाद है, “यह सारा मेरे पंजाबी बहन-भाईयों के लिए. वो लड़की मेरे देश का झंडा लिए हुए खड़ी है. यह भी मेरे देश के लिए है. म्यूजिक सब का साझा है, म्यूजिक किसी एक का नहीं है. कृपया नकारात्मकता से बचा करें”. इसके बाद वे किसी पुरुष दर्शक के लिए यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “हां भाई आपका भी है”.

    जांच में हमें एक ट्विटर हैंडल पर इसी वीडियो का लंबा वर्जन भी मिला. साथ ही उक्त ट्विटर हैंडल पर हमें कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में दिलजीत द्वारा दिए गए परफॉरमेंस के कुछ अन्य वीडियोज भी मिले. ट्वीट में मौजूद 57 सेकेंड के वीडियो को देखने पर हमने पाया कि दिलजीत दोसांझ ने कार्यक्रम के दौरान भारतीय झंडे का अपमान नहीं किया बल्कि उन्होंने अपना यह कार्यक्रम भारत और पंजाब को समर्पित किया था. हालांकि इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को नकारात्मकता से दूर रहने की भी सलाह दी थी.



    57 सेकेंड के वीडियो में दिलजीत पंजाबी में कहते हैं, “यह सारा मेरे पंजाबी बहन-भाईयों के लिए. वो लड़की मेरे देश का झंडा लिए हुए खड़ी है. यह भी मेरे देश के लिए है. म्यूजिक सब का साझा है म्यूजिक किसी एक का नहीं है. कृपया नकारात्मकता से बचा करें. हां भाई आपका भी है”.

    इसके बाद वो अपनी अंग्रेज़ी का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, “मेरी इंग्लिश की समस्या बड़ी समस्या है. अगर मेरी अंग्रेज़ी अच्छी होती तो पता नहीं मैं कहां होता. जहां से भी आप लोग आए हैं, आप सब का मेरी और कोचेला की तरफ़ से बहुत-बहुत स्वागत है. आप जिस भी देश के हो आप सब को बहुत प्यार. सब को बहुत प्यार और सत्कार. पंजाबी कौम प्यार करने वाली कौम है.सब को बहुत-बहुत प्यार”.

    जांच में हमें क़रीब 8 मिनट का एक वीडियो फ़ेसबुक पर मिला, जिसमें वायरल वीडियो से पहले और बाद के दृश्य मौजूद हैं. वीडियो के शुरुआत में दिलजीत को परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है, वहीं अंत में वे कार्यक्रम में आए लोगों को धन्यवाद करते हैं.

    इस दौरान हमें दिलजीत दोसांझ द्वारा 25 अप्रैल को किया गया ट्वीट भी मिला. ट्वीट में उन्होंने वीडियो को लेकर फ़र्ज़ी दावे करने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधा था. साथ ही उन्होंने अपने कहे का मतलब भी स्पष्ट किया था.


    अंग्रेज़ी और पंजाबी भाषा में लिखे गए ट्वीट में दिलजीत कहते हैं, “फ़ेक न्यूज़ और नकारात्मकता मत फैलाओ. मैंने कहा ये मेरे का देश का झंडा है, ये मेरे देश के लिए...मतलब मेरी यह परफॉरमेंस मेरे देश के लिए है. अगर पंजाबी नहीं आती है तो गूगल कर लिया करो यार".

    आगे दिलजीत अपने ट्वीट में लिखते हैं, “क्योंकि कोचेला एक बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल है, वहां सभी देश के लोग आते हैं.इसलिए म्यूजिक सब का साझा है. सही बात को भी गलत कैसे घुमाना है, ये कोई आप जैसों से सीखे. इसे भी गूगल कर लो”.

    जांच के दौरान हमने यह भी पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में 22 अप्रैल को दिलजीत द्वारा दिए गए दूसरे परफॉरमेंस का है. इससे पहले उन्होंने 15 अप्रैल को भी इस म्यूजिक फेस्टिवल में अपना पहला परफॉरमेंस दिया था.



    हमने यह भी पाया कि वायरल वीडियो, जिसे दक्षिणपंथी ट्विटर हैंडलों ने फ़र्ज़ी दावों के साथ शेयर किया है, वह पंजाब केसरी समूह के अमृतसर केसरी ने अपने वेरिफ़ाईड सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.



    Tags

    Diljit DosanjhCoachella FestivalIndian TricolourFact Check
    Read Full Article
    Claim :   पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने कोचेला फेस्टिवल में भारतीय झंडे का किया अपमान
    Claimed By :  Right Wing Twitter Handles
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!