HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बांग्लादेश में छात्रों के बीच झड़प का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो ढाका यूनिवर्सिटी में 15 जुलाई 2024 को कोटा सुधार आंदोलनकारियों और छात्र लीग के बीच हुई झड़प का है.

By - Rohit Kumar | 17 Aug 2024 6:09 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोगों का एक ग्रुप डंडे से मारपीट करता नजर आ रहा है. यूजर्स यह वीडियो इस दावे से शेयर कर रहे हैं कि बांग्लादेश में अब हिंदू बहुसंख्यक मुलसमानों को जवाब देने लगे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. वायरल वीडियो बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी में 15 जुलाई 2024 का है, जब कोटा व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर छात्र लीग ने हमला कर दिया था, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई थी.

गौरतलब है कि बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बड़े स्तर पर फैली हिंसा और अराजकता के बीच अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की खबरें भी सामने आ रही हैं. 16 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर मुहम्मद यूनुस से टेलीफोन पर बात की. मुहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों के संरक्षण और उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया."

अल्पसंख्यकों पर हमले के इसी संदर्भ में यह वीडियो को वायरल किया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक टेक्स्ट भी है. इसमें लिखा है, 'बांग्लादेश का हिंदू जाग गया है.'

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'चालू हो गयी ठुकाई. जब आप गलत करोगे तो आपके साथ ऐसा होना निश्चित है. लेकिन एक बात का ध्यान रखा, चाहे यह भीड़ कितनी भी बेकाबू है लेकिन किसी महिला को कुछ नहीं कहा.'


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है.


(आर्काइव लिंक)

दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.



फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो में Rk sohan का वाटरमार्क लगा है. हमने इसे गूगल पर सर्च किया तो हमें इस नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह मूल वीडियो मिला. 15 जुलाई 2024 को शेयर किए गए इस वीडियो में बांग्ला कैप्शन में बताया गया कि 'ढाका विश्वविद्यालय एक गंभीर स्थिति में है.'



(आर्काइव लिंक)

अकाउंट पर इसी घटना के अन्य वीडियो भी शेयर किए गए थे. 15 जुलाई के ही एक अन्य वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि 'ढाका विश्वविद्यालय जैसे सर्वोच्च संस्थान के छात्रों को अंधाधुंध पीटा जा रहा था.' इसके साथ ही पोस्ट में लिखा गया था, 'कोटा आंदोलन ढाका विश्वविद्यालय.'

हमने इसी से संकेत लेकर बांग्ला कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया तो हमें बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट्स पर इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. Dainik Amader Shomoy की 15 जुलाई 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, "ढाका यूनिवर्सिटी में कोटा व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर छात्र लीग ने हमला कर दिया."

रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार को लगभग 3 बजे छात्र लीग ने सबसे पहले यूनिवर्सिटी के बिजय एकतर हॉल में छात्रों पर हमला किया और फिर इसके बाद छात्र लीग के कार्यकर्ताओं ने पूरे कैंपस में छात्रों पर हमला बोल दिया.

रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से लिखा गया, “बीसीएल कार्यकर्ताओं के हमले से कई छात्रों के सिर पर चोटें आ गईं, जिससे कई छात्रों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.” रिपोर्ट में बताया गया शाम पांच बजे के बाद छात्र लीग के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के शाहिदुल्लाह हॉल पर हमला किया.

छात्र लीग (बीसीएल) और कोटा सुधार प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के इस वायरल वीडियो वाले एक हिस्से को Daily Ittefaq की वीडियो रिपोर्ट में देखा जा सकता है. 

Full View

समकाल ने 16 जुलाई 2024 की अपनी रिपोर्ट में घटना के बारे में लिखा, " बीते सोमवार ढाका यूनिवर्सिटी के बिजय एकतर हॉल के सामने दोनों पक्षों ने पहले एक दूसरे का पीछा किया. बाद में पूरे कैंपस में झड़प और पत्थरबाजी हुई. बीसीएल नेताओं ने एकजुट होकर प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया. शाम को पुलिस ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की अनुमति से कैंपस में प्रवेश किया और बाहरी लोगों को कैंपस से बाहर निकाला. स्थिति शांत होने के बाद आधी रात को पुलिस कैंपस से निकल गई."

Tags:

Related Stories