सोशल मीडिया पर ABP न्यूज़ के लोगो के साथ लगभग 27 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'क्या 2000 का नोट फ़्रीज़र में रखने पर 3 घंटे के बाद चिप उगलेगा.' वीडियो में एक महिला एंकर हाथ में दो हज़ार का नया नोट लेकर उसे फ्रिज में रखकर ये प्रयोग करती नज़र आ रही है.
श्रीलंका से आये बौद्ध अवशेष का वीडियो सीता द्वारा इस्तेमाल की गई शिला के रूप में वायरल
ये वीडियो 2016 में हुई पाँच सौ एक हज़ार के नोटों की नोटबंदी के बाद दो हज़ार के नये नोट में चिप लगी होने की अफ़वाहों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
वीडियो को फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन लिखा 'नोटबंदी की बरसी पर रोमाना का ज्ञान नहीं सुना तो क्या खाक सुना 2000 के नोट को तीन घंटे फ्रीजर में रखने पर नोट चीप उगलने लगेगा'
फ़ेसबुक पर ये वीडियो इसी दावे के साथ ख़ूब वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि इस वीडियो को बड़ी सावधानी से ABP न्यूज़ की एक रिपोर्ट से एडिट करके काटा गया और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया.
नहीं, यह वीडियो अमेरिका में हिन्दुओं को पटाखे फोड़कर दीवाली मनाते नहीं दिखाता
बूम ने वायरल वीडियो को कीफ्रेम में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च किया तो ABP न्यूज़ की वेबसाइट पर 15 नवंबर 2016 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. ये वायरल वीडियो दरअसल लगभग 5 मिनट लंबी इसी वीडियो रिपोर्ट से लिया गया है. वीडियो रिपोर्ट में 2:06 मिनट से लेकर 2:36 मिनट तक के हिस्से को काटकर वायरल वीडियो के रूप में शेयर किया गया.
असल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'वायरल सच: क्या 0 डिग्री पर 2000 का नोट चिप उगलता है जानें पूरा सच.'
वीडियो रिपोर्ट के अनुसार 2016 में नोटबंदी के के बाद दो हज़ार की नई नोट में चिप लगे होने के संबंध में कई भ्रामक दावे जनता के बीच वायरल हो रहे थे. इन्हीं में से एक दावा ये भी था कि दो हज़ार की नोट को 3 घंटे तक फ़्रिज में रखने से उसमें से चिप निकल आती है.
ABP न्यूज़ ने इस वायरल दावे का अपनी वीडियो रिपोर्ट में खुद प्रैक्टिकल करके खंडन किया था लेकिन इसी वीडियो क्लिप के भ्रामक दावे वाले एक हिस्से को एडिट कर के शेयर किया गया है.
शाहरुख़ खान के जन्मदिन की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल
ये वीडियो रिपोर्ट एक अन्य यूट्यूब चैनल पर भी मिली जिसमें पूरा वीडियो आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं.