HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की झांकी का कटा हुआ वीडियो सांप्रदायिक कोण के साथ वायरल

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली की झांकी ने सिर्फ इस्लाम धर्म की प्रस्तुति दी.

Anmol Alphonso -  Anmol Alphonso |

27 Jan 2021 4:48 PM IST

दिल्ली की गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) की झांकी दिखाता एक कटा-छांटा वीडियो वायरल है. इसमें लाल किले की प्रतिकृति के साथ अज़ान (Azaan) बजती सुनाई देती है. ये वीडियो क्लिप एक सांप्रदायिक कोण के साथ शेयर की जा रही है.

वीडियो (video) के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली (Delhi) ने गणतंत्र दिवस की झांकी (tableau) में सिर्फ इस्लाम (Islam) धर्म को मुख्य आकर्षण के रूप में दिखाया. हालांकि, गणतंत्र दिवस की परेड (parade) को देखने पर हमने पाया कि झांकी में अन्य धर्मो के प्रार्थना गीत भी बजाये गए हैं.

ये वीडियो क्लिप को उस वक़्त साझा किया गया है जब गणतंत्र दिवस पर चुनिंदा राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी झांकी प्रदर्शित करते हैं. इस अवसर पर झांकियाँ एक ऐतिहासिक घटना, विरासत, संस्कृति, विकास कार्यक्रम या पर्यावरण पर आधारित बनाई जाती हैं.

लाल क़िले पर फ़हराया गया ख़ालिस्तानी झंडा?

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने वायरल वीडियो को कोट ट्वीट कर लिखा (जिसका हिंदी अनुवाद है): "दिल्ली धर्मनिरपेक्ष या सहिष्णु नहीं है, यह उनकी झांकी में बहुत स्पष्ट हो गया है, यह केवल बादशाह का है .... इसके मद्देनज़र समय आ गया है इसको पाने का, जय हिंद".

अंग्रेज़ी में ट्वीट: "Delhi is not secular nor tolerant, it's been made clear with its very in your face Tableau, it is only of Badshah.... well in that case time to claim it, Jai Hind"



यही क्लिप को शेयर करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा गया है. ट्वीट का हिंदी अनुवाद है: "राजपथ पर दिल्ली की झांकी में अज़ान बजाई गयी, केजरीवाल ने दिखा दिया कि वो किसके साथ खड़े हैं # HappyRepublicDay2021"

फ़ैक्ट चेक

हमने गणतंत्र दिवस के परेड का लाइव प्रसारण देखा और पाया कि अज़ान के साथ-साथ अन्य धर्म स्थलों की प्रार्थनाओं को भी चलाया गया है. लेकिन वायरल किया गया वीडियो दूसरी प्राथनाएं बजने से ठीक पहले ही काटा गया है.

इस वीडियो में आप 58.50 पर अज़ान के बाद अन्य धर्मों के प्रार्थना गीत सुन सकते हैं - जैसे चर्च की घंटियाँ. झांकी में एक मस्जिद, चर्च, मंदिर और गुरुद्वारा दिखाई देते हैं.

Full View


राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली की झांकी ने चांदनी चौक, शाहजहानाबाद में चल रही पुनर्विकास योजना का प्रदर्शन भी किया.

द हिंदू ने दिल्ली की झांकी पर एक सरकारी अधिकारी के हवाले से 5 जनवरी, 2021 को रिपोर्ट किया: "झांकी धार्मिक और सांस्कृतिक सद्भाव का संदेश भेजने का प्रयास करेगी - दो मंदिरों, एक गुरुद्वारा, एक चर्च और एक मस्जिद जो सब चांदनी चौक में पुनर्विकास किए जा रहे 1.3 किमी से 1.5 किमी लंबे मार्ग पर स्थित हैं."

न्यूज़ एजेंसी ANI ने रिपोर्ट किया: [दिल्ली की] झांकी में बाजार के गली-मोहल्ले की हलचल को भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें साइकिल, रिक्शा, दुकानदार आदि शामिल थे, और जहाँ विभिन्न धर्म स्थानों की पूजा की ध्वनि साथ-साथ गूंजती है.

Tags:

Related Stories