सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल्ली के संगम विहार में चार- पांच महीने पहले हुए एक हत्या का सीसीटीवी फुटेज काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसे हाल का बता कर सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिलकर दो व्यक्तियों को बेरहमी से पीट रहे हैं. इतना ही नहीं फुटेज में दोनों व्यक्तियों को अधमरे हालत में सड़क किनारे मौजूद नाले में फ़ेंकते हुए भी देखा जा सकता है. इसके अलावा एक व्यक्ति इस सीसीटीवी फुटेज को दिखाते हुए घटना को सांप्रदायिक एंगल देने की भी कोशिश कर रहा है. साथ ही वीडियो में हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का भी ज़िक्र किया गया है.
सहारनपुर में सड़क पर नमाज़ अदा करने से रोके जाने पर हुआ हंगामा? फ़ैक्ट चेक
यह वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर दोनों जगहों पर वायरल है.
विनय कुमार नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है 'घटना दिल्ली के संगम विहार की है. शांतिदूतों ने जतिन और पंकज को पत्थरों से मारा जिसमे जतिन की मौत हो गई और पंकज हॉस्पिटल में अपना आखिरी सांस से जूझ रहा हैं, और उसके लाश को नाले में डाल दिया'.
वीडियो परेशान कर सकता है
गौमाता सेवा परिहार नाम के ट्विटर अकाउंट से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है और लिखा गया है 'दिल्ली के संगम विहार में रमज़ान अली ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्थरों से पंकज़ और जतिन को बेरहमी से पीटा जिसमे जतिन की मौके पर मौत हो गई दिल्ली पुलिस दोषी लोगों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करे'.
वायरल पोस्ट यहां भी देखें
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे फुटेज की जांच के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एनडीटीवी, आज तक और इंडिया टुडे समेत कई न्यूज़ वेबसाइट पर घटना से जुड़ी फ़ोटो लगी हुई मिली. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना पिछले साल के 20 दिसंबर की है. पुलिस की जांच के अनुसार पंकज और जतिन नाम के दो दोस्त एक बर्थडे पार्टी से देर रात लौट रहे थे. तभी एक गली में कुछ लड़कों ने उन दोनों को रोककर उनसे लूटपाट करने की कोशिश की.
लूटपाट का विरोध करने पर आरोपियों ने दोनों को भयंकर तरीके से पीटा और अधमरे हालत में नाले में फ़ेंक दिया. आरोपियों ने दोनों से 3000 रुपए भी लूट लिए. दोनों घायलों को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जतिन की मौत हो गई थी.
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी रमजान अली को तुरंत ही गिरफ़्तार कर लिया था. बाकियों की तलाश जारी थी. इसके बाद हमने दिल्ली पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर इस घटना से जुड़े जानकारियों को खंगाला तो हमें 24 दिसंबर 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
वीडियो में साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी ने बयान देते हुए कहा था कि संगम विहार थाना क्षेत्र के 20 दिसंबर का एक मामला सामने आया है जिसमें दो लोगों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना हुई है. घटना के 10 घंटे बाद जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया और बाकियों की पहचान कर तलाश की जा रही है.
इसके अलावा हमें एएनआई का वह ट्वीट भी मिला जिसके अनुसार पुलिस ने इस घटना में किसी भी तरह के सांप्रदायिक दृष्टिकोण होने से साफ़ इनकार करते हुए कहा था कि इस घटना में शामिल एक आरोपी का संबंध हिंदू धर्म से भी है.
अर्ध नग्नावस्था में नज़र आ रहे मैक्सिको के सांसद की पुरानी तस्वीर वायरल