HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

MP में बच्चा चोरी के शक में साधुओं की पिटाई का वीडियो दिल्ली बताकर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली से नहीं है बल्कि मध्यप्रदेश के धार ज़िले का है, जहां बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने साधुओं की पिटाई कर दी थी.

By - Mohammad Salman | 8 Aug 2021 7:31 PM IST

'दिल्ली में बच्चा चोर' के दावे से दो साधुओं की कार में पिटाई दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल है. वीडियो शेयर करते हुए भ्रामक दावा किया गया है कि दोनों साधु कार में बैठकर उन बच्चो को पकड़ते थे जो अकेले होते थे. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली से नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के धार ज़िले का है जहां बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पिछले माह साधुओं की पिटाई कर दी थी.

परिवार को बंधक बनाकर लूट का सीसीटीवी फ़ुटेज मुंबई का बताकर वायरल

वायरल वीडियो में बैकग्राउंड में किसी को कहते हुए सुना जा सकता है कि "बच्चे चोर को पकड़ा है... ये दिखने में साधु महाराज हैं लेकिन हैं... देखो ये बच्चा चोर." वीडियो पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा है 'आज पकड़ लिया दिल्ली में'.

फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "यह लोग कार में बैठ कर उन बच्चों को पकड़ते थे जो अकेले होते थे आज इनको दिल्ली में पकड़ लिया है लानत है ऐसे लोगों पर."  

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े पूर्व CJI रंजन गोगोई के ट्वीट का सच

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि बच्चा चोर बताकर साधुओं के साथ मारपीट का ये वीडियो मध्य प्रदेश के धार ज़िले का है.

आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ मध्य प्रदेश के धार ज़िले धन्नड़ गांव में बच्चा चोरी की आशंका के चलते लोगों ने कार सवार दो साधुओं की पिटाई कर दी. रिपोर्ट में बताया गया है कि कार सवार दो साधु बच्चों से रास्ता पूछ रहे थे. साधुओं को देखकर बच्चे डर गए तो लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी. मारपीट के बाद उन्हें पीथमपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

दैनिक भास्कर की वीडियो रिपोर्ट में इस घटना की पूरी वीडियो है. उसी वीडियो से 10 सेकंड के एक हिस्से को काटकर दिल्ली बताकर शेयर किया गया है.


रिपोर्ट के अनुसार दोनों साधु पीथमपुर होते हुए इंदौर जा रहे थे. वो रास्ता भटक गए थे तो उन्होंने बच्चों से रास्ता पूछने के लिए गाड़ी रोकी थी. एक साधु मध्य प्रदेश का ही है जबकि दूसरा राजस्थान से है. साधुओं से मारपीट के मामले में स्थानीय पुलिस ने 3 नामजद समेत 15 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.

धार ज़िले में यह घटना बीते माह 19 जुलाई को घटित हुई थी. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुई थी. अन्य रिपोर्ट यहां और यहां पढ़ें.

Full View

BJP नेता की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो का सच

Tags:

Related Stories