लाल बहादुर शास्त्री से जुड़े पूर्व CJI रंजन गोगोई के ट्वीट का सच
बूम ने पाया कि पूर्व चीफ़ जस्टिस के नाम से चल रहे एक पैरोडी फ़ैन पेज से ये ट्वीट किया गया है.
पूर्व चीफ़ जस्टिस (former chief justice of India) और वर्तमान में राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई के नाम से ट्विटर पर हमेशा ही कई सारे आपत्तिजनक ट्वीट वायरल होते रहते हैं.
पूर्व CJI रंजन गोगोई के नाम पर चल रहे फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल्स से फैलाई जा रही हैं फ़र्ज़ी ख़बरें
हाल ही में एक ऐसा ही ट्वीट वायरल हो रहा है जो @THEGOGAI नाम के एक ट्विटर अकाउंट से शेयर हुआ है. ट्वीट में लिखा है 'लाल बहादुर शास्त्री को विष देने वाला मुस्लिम रसोइया पाकिस्तान भाग गया, जिसे इंदिरा गांधी आजीवन पेंशन देती रही थी,"ये हर हिंदू को पता होनी चाहिये".
ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है. इस दावे को और भी कई अकाउंट्स से शेयर किया गया है. फ़ेसबुक पर भी इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट्स वायरल हैं.
क्या EX CJI RANJAN GOGOI ने ये tweet किया है?
सबसे पहले हमने वायरल ट्वीट के ट्विटर अकाउंट @THEGOGAI पर जाकर इस अकाउंट की खोजबीन की. हमने पाया कि प्रोफ़ाइल फ़ोटो में पूर्व CJI रंजन गोगोई की तस्वीर लगी है जबकि नाम 'रंजन गोगई' लिखा हुआ है. इस अकाउंट के डिस्क्रिप्शन में ही लिखा था 'PERODY, fan page'. इसके अलावा अकाउंट के बायो में जस्टिस गोगोई के बारे में जानकारी दी गई है, जिसमें लिखा है,"संसद सदस्य सुप्रीम कोर्ट में पूर्व जज, 46वें चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया, पैरोडी फैन पेज.
पूर्व CJI रंजन गोगोई के नाम से वायरल इस ट्वीट का सच क्या है?
ये स्पष्ट है कि ये अकाउंट रंजन गोगोई के नाम से पैरोडी चलाया जा रहा है, ये असल में उनका अकाउंट नहीं है. इस अकाउंट से लगातार आपत्तिजनक और ग़लत दावों वाले ट्वीट हुए हैं. वायरल ट्वीट भी 30 जुलाई को किया गया है.
बूम ने पहले भी पूर्व CJI से इस संबंध में संपर्क किया था कि क्या ये ट्वीट्स और ट्विटर अकाउंट उनके हैं? रंजन गोगोई ने बूम से स्पष्ट तौर पर कहा था कि वो ट्विटर पर मौजूद ही नहीं हैं. ये सभी अकाउंट्स और ट्वीट्स फ़ेक हैं.