HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दिल्ली पुलिस के ASI को चाकू मारने वाला आरोपी मुस्लिम नहीं है, न्यूज़ चैनलों का दावा फ़र्ज़ी

दिल्ली पुलिस ने बूम को बताया कि आरोपी का नाम अनीश राज है, और इस घटना में कोई मुस्लिम एंगल नहीं है.

By - Nivedita Niranjankumar | 11 Jan 2023 12:48 PM IST

एनडीटीवी इंडिया, टाइम्स नाउ नवभारत और आजतक ने अपनी रिपोर्ट्स में फ़र्ज़ी दावा किया कि दिल्ली के मायापुरी में जिस आरोपी ने दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर शंभु दयाल पर चाक़ू से हमला किया था, वह एक मुस्लिम व्यक्ति है.

बूम ने दिल्ली पुलिस से बात की जिसमें उन्होंने वायरल दावे को ख़ारिज किया और बताया कि आरोपी का नाम अनीश राज है जो प्रह्लाद राज का बेटा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है.

एनडीटीवी इंडिया ने घटना के सीसीटीवी फुटेज के बारे में एक वीडियो स्टोरी में आरोपी का उल्लेख "मोहम्मद अनीश" के रूप में किया है. यह दावा दक्षिणपंथी आउटलेट्स सुदर्शन न्यूज़ और क्रिएटली द्वारा भी किया गया.

एनडीटीवी इंडिया ने स्टोरी लिखे जाने तक अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. हम यहां डाउनलोड वीडियो शेयर कर रहे हैं. 

नोट : वीडियो प्राकृतिक रूप से हिंसक दृश्य दिखाता है.


टाइम्स नाउ नवभारत ने भी अपनी रिपोर्ट में आरोपी का नाम मोहम्मद अनीश बताया.

दक्षिणपंथी सोशल मीडिया अकाउंट क्रिएटली ने भी यही फ़र्ज़ी दावा अपने एक ट्वीट किया था. पहले भी सांप्रदायिक आधार पर ग़लत सूचना फैलाने के लिए क्रिएटली का फ़ैक्ट चेक किया जा चुका है. क्रिएटली ने अपने ट्वीट में लिखा था, जिसे अब डिलीट कर दिया गया है – "दिल्ली के मायापुरी पुलिस थाने के ASI शम्भू दयाल को मोबाइल चोर 'मियां अनीस' ने सरेआम मारे चाकू, घायल ASI की मौत"



आज तक ने भी अपनी रिपोर्ट और टीवी न्यूज़ ब्रॉडकास्ट में आरोपी का उल्लेख 'मोहम्मद अनीस' के रूप में किया.

सुदर्शन न्यूज़ ने इस घटना में मुस्लिम एंगल जोड़ते रिपोर्ट को कैप्शन दिया, "राजधानी दिल्ली के मायापुरी में अब पुलिस भी असुरक्षित... चाकुओं से की गई योद्धा की निर्मम हत्या, जिहादियों की भेंट चढ़े ASI शंभु दयाल."

अन्य दक्षिणपंथी हैंडल ने भी दावा किया कि आरोपी एक 'अनीस' है. ट्वीट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

पुजारियों को लेकर राहुल गांधी का आधा-अधूरा बयान भ्रामक दावे से वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने पाया कि आरोपी मुस्लिम नहीं बल्कि अनीश राज (24) नाम का एक व्यक्ति है, जो प्रह्लाद राज का बेटा है.

हमने सबसे पहले न्यूज रिपोर्ट्स को देखा और इस घटना के बारे में इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स देखीं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, "मोबाइल फ़ोन छीनने के एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ़्तार करने की कोशिश में घायल हुए दिल्ली पुलिस के 57 वर्षीय सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की रविवार को मौत हो गई..."

रिपोर्ट में आगे बताया गया है, "ASI शंभु दयाल चोर को पुलिस स्टेशन ले जा रहे थे, जब 4 जनवरी की शाम 4 बजे पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी में उन्हें चाकू मार दिया गया. उन्हें BLK अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई."

रिपोर्ट में एक अनाम पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है, "महिला ने उस व्यक्ति की ओर इशारा किया और एएसआई शंभू दयाल ने आरोपी मायापुरी निवासी अनीश राज (24) को पकड़ लिया. जब दयाल आरोपी अनीश को पुलिस स्टेशन ले जा रहे थे, तब आरोपी ने एक चाकू निकाला जो उसने अपनी शर्ट के अंदर छिपा रखा था और हमला कर दिया. शंभू दयाल पर चाक़ू के हमले से उसकी छाती, पेट, गर्दन और यहां तक कि उसकी पीठ पर भी चोटें आईं."



एएसआई की मौत से पहले 6 जनवरी को हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में आरोपी का नाम अनीश बताया गया था. डीसीपी वेस्ट जोन घनश्याम बंसल के हवाले से कहा गया था, "...कई बार चाकू मारे जाने के बावजूद, दयाल ने बहादुरी दिखाई जिस वजह से हमलावर को गिरफ़्तार किया गया, जो मायापुरी पुलिस स्टेशन में एक बुरे चरित्र (बीसी) के रूप में पंजीकृत एक आदतन अपराधी है."

इनमें से किसी भी मीडिया रिपोर्ट में मुस्लिम नाम वाले आरोपी का उल्लेख नहीं किया गया है और न ही इस घटना के सांप्रदायिक कोण का उल्लेख किया गया है.

इसके बाद, हमने मायापुरी पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. एक सीनियर इंस्पेक्टर ने वायरल दावे को ख़ारिज करते हुए कहा, "आरोपी का पूरा नाम अनीश राज है, उसकी उम्र 24 है. वह प्रह्लाद राज का बेटा है. वे मायापुरी फेज़ 2 के निवासी हैं और आरोपी एक आदतन अपराधी है."

उन्होंने कहा, "घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है. हम फ़र्ज़ीसूचना फैलाने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे."

दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट कर मामले में किसी सांप्रदायिक कोण के दावे को ख़ारिज कर दिया.

नहीं, वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने पिता के साथ नहीं दिख रही हैं

Tags:

Related Stories