नहीं, वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने पिता के साथ नहीं दिख रही हैं
बूम ने पाया कि वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वाराणसी में महाकवि सुब्रमण्यम भारती के भांजे केवी कृष्णन से मुलाक़ात करती हुई नज़र आती हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो में निर्मला सीतारमण अपने पिता के साथ नज़र आ रही हैं. वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि उनके पिता का रहन-सहन बेहद सादगी भरा और घर निम्न मध्यम वर्ग जैसा है.
हालांकि, बूम की जांच में वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत निकला. यह वीडियो वित्त मंत्री के वाराणसी दौरे का है, जब वो महाकवि सुब्रमण्यम भारती के भांजे के.वी कृष्णन से मिलीं थीं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बुज़ुर्ग के साथ मुलाक़ात करती नज़र आती हैं. वित्त मंत्री को बुज़ुर्ग से अन्य लोगों का परिचय कराते हुए भी देखा जा सकता है.
हिंदी न्यूज़ वेबसाइट 'न्यूज़ट्रैक के फाउंडर पीयूष गोयल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया, "केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमरण अपने पिताजी के साथ.. सादगी, सरलता और संस्कार पूर्ण निम्न मध्यम वर्ग जैसा रहन सहन है। जब की हमारे देश में कोई भी सरकारी बाबू, पटवारी, सिपाही या सरपंच भी इससे कहीं अधिक ठाठ बाट से रहते हैं। वहीं आरटीओ, इनकम टैक्स अफसर, थानेदारों, तहसीलदारो के मकान तो लाखों करोड़ों के होते हैं, वो भी एक नहीं कई। धन्य हैं निर्मला जी और उनके पिताजी की सादगी, जो ईमानदारी और हिंदुत्व की एक मिसाल हैं."
पोस्ट यहां देखें.
इसी दावे के साथ वायरल अन्य पोस्ट यहां देखें.
बांग्लादेश के वीडियो को भारत में जातिगत भेदभाव की घटना के रूप में शेयर किया गया
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो को कीफ़्रेम्स में तोड़कर उसे रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो यह वीडियो TV24 Studio नाम के वेरिफ़ाईड यूट्यूब चैनल पर 5 दिसंबर को अपलोड हुआ मिला.
वीडियो के टाइटल के मुताबिक़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाराणसी में कुमारस्वामी मठ का दौरा किया.
हमने पाया कि टाइटल में ही काशी तमिल संगमम् का भी ज़िक्र किया गया है.
इससे हिंट लेते हुए हमने खोजबीन शुरू की तो दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली.
इस रिपोर्ट के मुताबिक़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 'काशी तमिल संगमम्' में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंची थीं.
उन्होंने यहां काशी में तमिल प्रभाव वाले प्रमुख स्थानों- श्री विशालाक्षी मंदिर, श्री कुमारस्वामी मठ, काशी नट्टुकोट्टई नागरथर सथिराम, श्री चक्रलिंगेश्वर मठ और शिव मादाम का भ्रमण किया.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हनुमान के साथ वीडियो में नज़र आने वाले उन्हीं बुज़ुर्ग व्यक्ति की तस्वीर भी मौजूद है.
इस तस्वीर के साथ दिए गए डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि वित्त मंत्री हनुमान घाट स्थित कवि सुब्रमण्यम भारती के आवास पर गईं और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की 4 दिसंबर 2022 की रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्मला सीतारमण ने कवि सुब्रमण्यम भारती के आवास पर जाकर उनके परिवारजनों के साथ मुलाक़ात की.
इसके बाद, हमने वित्त मंत्री का आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट खंगालना शुरू किया. इस दौरान निर्मला सीतारमण के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 3 दिसंबर 2022 को सुब्रमण्यम भारती के परिवार के साथ उनकी मुलाक़ात की कई तस्वीरें मिलीं. इनमें से दो तस्वीरों में उन्हीं बुज़ुर्ग व्यक्ति को देखा जा सकता है.
ट्वीट में बताया गया है कि निर्मला सीतारमण ने महाकवि भारथियार के परिवार के सदस्यों सहित उनके 96 वर्षीय भांजे के.वी. कृष्णन से मुलाक़ात की.
इसके अलावा, हमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर 3 दिसंबर 2022 को वही वीडियो मिला, जो इस समय वायरल हो रहा है.
हमने अपनी जांच में पाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिता का नाम नारायणन सीतारमण है. उनके पिता रेलवे में काम करते थे और तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली शहर के मुसिरी के रहने वाले थे.
बीते महीने विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपने वाराणसी दौरे के बीच महाकवि सुब्रमण्यम भारती के भांजे के.वी कृष्णन से मुलाक़ात की थी.
शराब और नॉन वेज के साथ वायरल राहुल गांधी की तस्वीर एडिटेड है