HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दिल्ली में बिजली सब्सिडी बंद होने के फ़र्ज़ी दावे से ऊर्जा मंत्री का पुराना वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो अप्रैल महीने का है, जब ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उप-राज्यपाल पर बिजली सब्सिडी वाली फ़ाइल क्लियर नहीं करने का आरोप लगाते हुए ये बातें कही थी.

By -  Runjay Kumar |

14 July 2023 11:48 AM GMT

यमुना नदी में आई उफ़ान की वजह से दिल्ली के कई इलाक़ों में आई बाढ़ के बीच ऊर्जा मंत्री आतिशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आतिशी दिल्ली के लोगों को मिल रही बिजली सब्सिडी बंद किए जाने की बात करती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो को हालिया बताकर शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में लोगों को मिलने वाली मुफ़्त बिजली बंद हो गई है.

हालांकि, बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह वीडियो इसी साल अप्रैल महीने का है, जब ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उप-राज्यपाल(LG) द्वारा बिजली सब्सिडी की फाइल को मंजूरी नहीं देने का आरोप लगाते हुए ये बातें कही थी. हालांकि बाद में उप-राज्यपाल द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद दिल्ली के लोगों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी ज़ारी है.

दिल्ली में यमुना नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण लाल किला और आईटीओ समेत कई इलाक़ों में पानी भर चुका है. एहतियातन तौर पर लालकिला में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी गई है और वहीं दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 16 जुलाई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. राहत कार्यों के लिए दिल्ली में एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात की गई हैं.

वायरल वीडियो क़रीब 34 सेकेंड का है. इस वीडियो में ऊर्जा मंत्री आतिशी कहती हुई नज़र आ रही हैं कि “आज से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी रूक जाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि कल से जो बिजली के बिल दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे, उसमें उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी. जिसको ज़ीरो बिल आता था, कल से उनको बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे. जिनको 50 प्रतिशत छूट मिलता था, उनको भी बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे”.

वीडियो में ऊपर दाईं ओर ‘नवयुग tv’ का लोगो मौजूद है. वहीं सबसे ऊपर बतौर टेक्स्ट लिखा हुआ है “दिल्ली में मुफ्त बिजली बंद”.

वीडियो को फ़ेसबुक पर एक ख़ास कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा हुआ है “लो भाई आम आदमी पार्टी का उतर गया बुखार, दिल्ली में मुफ्त बिजली बंद”.



यह वीडियो हमें हमारे व्हाट्सएप टिपलाइन नंबर 7700906588 पर भी प्राप्त हुई है.



फ़ेसबुक पर मौजूद वायरल वीडियो से जुड़े अन्य पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से यूट्यूब सर्च किया तो हमें ‘द लल्लनटॉप’ के यूट्यूब अकाउंट पर 14 अप्रैल 2023 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला. यह यूट्यूब वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था.



यूट्यूब पर मौजूद वीडियो में ऊर्जा मंत्री आतिशी द्वारा कही गई बातों को ध्यान से सुनने पर हमने पाया कि उन्होंने उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर सब्सिडी संबंधी फाइल रोके जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि अब दिल्ली के लोगों को बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी.

यूट्यूब वीडियो के शुरूआती हिस्से में ही वायरल वीडियो मौजूद था. क़रीब 3 मिनट 54 सेकेंड के इस वीडियो में शुरूआती 45 सेकेंड से आतिशी यह कहती हुई नज़र आ रही हैं कि “आज से दिल्ली के 46 लाख़ परिवारों की बिजली सब्सिडी रूक जाएगी. जो दिल्ली के लोगों को दिल्ली की चुनी हुई अरविंद केजरीवाल की सरकार बिजली की सब्सिडी देती है. जिसके तहत 200 यूनिट तक बिजली फ़्री होती है, 200-400 यूनिट तक 50 प्रतिशत बिजली का बिल माफ़ होता है. जिसके तहत वकीलों, किसानों और 1984 के दंगा पीड़ितों को बिजली की सब्सिडी दी जाती है”.

आगे आतिशी कहती हैं, “आज से वो बिजली की सारी सब्सिडी रूक जाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि कल से जो बिजली के बिल दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे, उसमें उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी. जिसको ज़ीरो बिल आता था, कल से उनको बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे. जिनको 50 प्रतिशत छूट मिलता था, उनको भी बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे”.

इस दौरान आतिशी यह भी कहती हुई नज़र आ रहीं है कि “यह सब्सिडी इसलिए रूक गई है क्योंकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट में निर्णय लिया कि हम आने वाले वर्ष में भी बिजली की सब्सिडी ज़ारी रखेंगे, लेकिन उस सब्सिडी की फ़ाइल को एलजी साहब ने अपने पास रख लिया है. जबतक वह फ़ाइल एलजी ऑफिस से वापस नहीं आती है, तबतक अरविंद केजरीवाल की सरकार सब्सिडी का पैसा रिलीज़ नहीं कर सकती है”.

इसके अलावा यह वीडियो हमें आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 14 अप्रैल 2023 को किए गए एक ट्वीट में भी मिला. वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “LG ने दिल्ली की मुफ़्त बिजली रोकी!! 46 लाख परिवारों, किसानों, वकीलों और 1984 दंगा पीड़ितों को FREE Bijli मिलनी बंद हो जाएगी Delhi Govt की बिजली Subsidy की File LG लेकर बैठ गए हैं Tata, BSES ने चिट्ठी लिखी—उनके पास सब्सिडी की सूचना नहीं आई तो वो Billing शुरू करेंगे”.

जांच में हमें यह वीडियो द प्रिंट, हिंदुस्तान और एनडीटीवी इंडिया के यूट्यूब अकाउंट पर भी 14 अप्रैल 2023 को अपलोड किया हुआ मिला.

Delete Edit


इस दौरान हमें इसी संबंध में दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 14 अप्रैल 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली.



रिपोर्ट के अनुसार, आतिशी ने दावा किया था कि उन्होंने इस मामले को लेकर राज्यपाल से मिलने का भी समय मांगा था लेकिन उप-राज्यपाल ने समय नहीं दिया. हालांकि दिल्ली के उप-राज्यपाल ने भी ऊर्जा मंत्री को जवाब देते हुए कहा था कि “वह लोगों को गुमराह कर रही है. जब इसकी डेडलाइन 15 अप्रैल तक थी तो सब्सिडी का फ़ैसला 4 अप्रैल तक लंबित क्यों रखा गया. मुझे यह फ़ाइल 11 अप्रैल को क्यों भेजी गई?”

हालांकि बाद में एलजी वीके सक्सेना ने बिजली सब्सिडी की फ़ाइल को मंजूरी देकर दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी थी. इससे दिल्ली के लोगों को मिलने वाली सब्सिडी ज़ारी है.

जांच में हमने वायरल वीडियो में दिख रहे ‘नवयुग टीवी’ को भी खंगाला. तो हमने पाया कि नवयुग टीवी के फ़ेसबुक अकाउंट से यह वीडियो रील की शक्ल में 14 अप्रैल 2023 को शेयर किया गया था.


क्या हरिद्वार में कांवड़ियों ने मुस्लिम कार चालक को पीटा? नहीं, पीड़ित हिंदू है

Related Stories