फैक्ट चेक

फैक्ट चेक: क्या दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद नाचते दिखे कांग्रेसी नेता

बूम ने पाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बावजूद कांग्रेसी नेताओं के नाचने के दावे से वायरल वीडियो 23 जनवरी 2025 का है. तब कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के मद्देनजर अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया था.

By -  Jagriti Trisha |

9 Feb 2025 6:49 PM IST

Fact check on Congress leaders dancing after defeat

दिल्ली विधानसभा के सभी 70 सीटों के नतीजे जारी हो चुके हैं. 70 में से 48 सीटें भारतीय जनता पार्टी और 22 सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में आई हैं, जबकि कांग्रेस जीरो पर सिमट कर रह गई है. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में अपनी सरकार बनाने जा रही है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं के डांस का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. यूजर्स इसके साथ दावा कर रहे हैं कि कांग्रेसी बीजेपी की जीत और अपनी हार का जश्न मना रहे हैं.

बूम ने जब पड़ताल की तो पाया कि वायरल दावा गलत है. कांग्रेस नेताओं के डांस का यह वीडियो 23 जनवरी यानी चुनाव परिणाम से पहले का है. उस दिन पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया था.

वायरल वीडियो में पवन खेड़ा, रागिनी नायक समेत कई कांग्रेस नेता ढोल, नगाड़े के साथ-साथ एक टाइटल ट्रैक पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी की जीत पर कांग्रेस दफ्तर में भांगड़ा नृत्य हो रहा है.


पोस्ट का आर्काइव लिंक

इसके अलावा जाने-माने न्यूज आउटलेट ABPLIVE के यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया गया.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.



फैक्ट चेक: वायरल वीडियो चुनाव परिणाम से पहले का है

हार के बावजूद कांग्रेस दफ्तर में जश्न मनाए जाने से संबंधित खबरों की तलाश करने पर हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. सभी रिपोर्टों में कांग्रेस ऑफिस के बाहर सन्नाटे की बात कही गई थी.

वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक्स पर 23 जनवरी का पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला. 


इसके अलावा न्यूज नेशन के पत्रकार मोहित राज दुबे के एक्स पर भी हमें 23 जनवरी का शेयर किया गया इससे मिलता-जुलता एक वीडियो मिला. वीडियो के साथ बताया गया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया. इस लॉन्च के दौरान पवन खेड़ा समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने डांस किया. 


न्यूज 24, IANS और इंडिया टुडे के एक्स पर भी इससे संबंधित वीडियो देखे जा सकते हैं.


आजतक की एक वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि 23 जनवरी को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए "हर जरूरत होगी पूरी कांग्रेस है जरूरी" सॉन्ग लॉन्च किया. इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत कई नेता थिरकते नजर आए.

इससे संबंधित ईटीवी भारत की भी एक रिपोर्ट देखी जा सकती है. इन सभी रिपोर्ट्स में डांस वाले वायरल विजुअल्स मौजूद हैं. इससे साफ है कि थीम सॉन्ग लॉन्च के दौरान किए गए डांस के वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.




Tags:

Related Stories