मुस्लिम वोट शेयर के संबंध में बोलते कपिल मिश्रा का एडिटेड वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि कपिल मिश्रा का वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में कपिल लोगों से आप उम्मीदवार को वोट न देने की अपील कर रहे थे.



दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच करावल नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हिंदुत्व की राजनीति करने वाले फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा मुस्लिम वोटर्स का समीकरण बताते हुए बीजेपी की जीत सुनिश्चित करते दिख रहे हैं.
इसमें कपिल दावा कर रहे हैं कि वे मुस्लिम सीटों पर भी जीत रहे हैं क्योंकि ओवैसी और कांग्रेस केजरीवाल के वोट काट रहें हैं. इसके साथ ही वह दिल्ली के कोने-कोने में भगवा लहराने की बात करते हुए समर्थकों से पूछ रहे हैं कि सरकार बनने के बाद क्या वह मुसलमानों को छोड़ देंगे.
बूम ने फैक्ट चेक किया तो पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है. मूल वीडियो क्लिप में कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को वोट नहीं देने की बात कर रहे थे.
लगभग 37 सेकंड के इस वीडियो में कपिल मिश्रा कहते हैं, "और आज हम लोग मुस्लिम सीटों में भी जीत रहे हैं, पूरे विश्वास से कहता हूं. ओवैसी साहब केजरीवाल के वोट काट रहे हैं, कांग्रेस वोट काट रही है, तो मुसलमानों के वोट बंट रहे हैं. मैं आपको यह बता देना चाहता हूं एक बार मुसलमानों का वोट बंट गया फिर अपनी सरकार बनना तय है. तय है कि नहीं है, बताओ तय है कि नहीं है.."
कपिल आगे कहते हैं, "तो फिर इन मुसलमानों को छोड़ दोगे तुम, नहीं छोड़ोगे न? तो फिर बस तैयार हो जाओ, दिल्ली के कोने कोने में भगवा लहराना है, बढ़िया से भगवा लहराएंगे, भगवा लहराओगे कि नहीं लहराओगे...?"
एक्स पर इस एडिटेड वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये है पूर्वी दिल्ली की करावल नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा, जो पूछ रहे हैं कि मुसलमान को छोड़ेंगे तो नहीं तुम.. तो फिर तैयार हो जाओ दिल्ली के कोने-कोने में भगवा लहराएंगे.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो एडिटेड है
हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि कपिल मिश्रा के होठों के मूवमेंट उनकी बातों से मैच नहीं हो रहे थे. फिर हमने कपिल मिश्रा की वास्तविक आवाज सुनी तो पाया कि वायरल वीडियो की आवाज उनकी असली आवाज से मेल नहीं खाती. इससे हमें शक हुआ कि वायरल वीडियो संभवतः फर्जी है.
इसकी पड़ताल के लिए हमने कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगाला. इस दौरान हमें उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर 23 जनवरी का लाइव किया गया मूल मिला. हमने पाया कि लगभग 12 मिनट के इस मूल वीडियो में से ही वायरल क्लिप उठाई गई है.
इसके कैप्शन के मुताबिक, यह करावल नगर के खजूरी क्षेत्र का वीडियो है, उस वक्त कपिल मिश्रा वहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
कपिल मिश्रा के इस पूरे भाषण को सुनने पर हमने यह पाया कि इसमें वह कहीं भी वायरल वीडियो वाली बात नहीं कह रहे हैं.
वीडियो के 9 मिनट के बाद वाले हिस्से में हुबहू वायरल वीडियो क्लिप देखी जा सकती है. यहां कपिल मुस्लिम वोट बंटने से संबंधित बात नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.
कपिल इस हिस्से में कहते हैं, "आज आपके बीच में जो लोग वोट मांगने आ रहे हैं आम आदमी पार्टी से. वो बोल रहे हैं मैं केजरीवाल का खास हूं, दुर्गेश का खास हूं, मनीष सिसोदिया का खास हूं, मैं आपसे ये पूछना चाहता हूं, आज वो ये कह रहे हैं न कि मैं तो खजूरी में ही रहता हूं मुझे वोट दे दो, यही बोल रहे हैं? यही बोल रहे हैं?" समर्थक कपिल के इस बात पर हामी भरते हैं.
वह आगे कहते हैं, "जिस दिन आग लगी थी आया था तुम्हारे लिए? तो यहां रहने का फायदा क्या? जब हमारे घर में आग लगाने वाले आए तब वो गायब था कि नहीं गायब था..?"
इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो फेक है. मूल वीडियो क्लिप कि वास्तविक आवाज से छेड़छाड़ की गई है और नकली आवाज अलग से जोड़ी गई है. इन दोनों क्लिप्स के बीच तुलना नीचे देखी जा सकती है.
गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर बीते 5 फरवरी को मतदान हो चुका है. इसके नतीजे 8 फरवरी को आने हैं.
कभी 'आप' के साथ थे कपिल मिश्रा
दिल्ली की इस करावल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा का मुकाबला आप प्रत्याशी मनोज त्यागी से है. वहीं कांग्रेस की तरफ से पीके मिश्रा मैदान में हैं. आपको बता दें कि कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी के विधायक और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. साल 2019 में आम आदमी पार्टी से निकाले जाने के बाद कपिल ने बीजेपी का दामन थाम लिया. आज वह बीजेपी की हिंदुत्व की राजनीति के जाने-माने चेहरे हैं.