HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या दीपिका पादुकोण 'पठान फ़िल्म के बॉयकाट अपील पर रो पड़ीं? फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 2018 का है जब दीपिका पादुकोण 'वर्ल्ड मेंटल डे' पर डिप्रेशन से निपटने के अपने संघर्ष के बारे में बात कर रही थीं.

By - Mohammad Salman | 20 Dec 2022 4:51 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी आगामी फ़िल्म 'पठान' से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दक्षिणपंथी समूहों द्वारा फ़िल्म 'पठान' का बहिष्कार करने के आह्वान पर जारी विवाद के बीच दीपिका पादुकोण रो पड़ीं.

हालांकि, बूम की जांच में वायरल वीडियो साल 2018 का निकला जब दीपिका पादुकोण 'वर्ल्ड मेंटल डे' पर डिप्रेशन से निपटने के अपने संघर्ष के बारे में बात कर रही थीं.

शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फ़िल्म 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होने जा रही है. इस बीच दक्षिणपंथी समूह इस फ़िल्म का सोशल मीडिया और ऑफलाइन विरोध कर रहे हैं. इस विरोध अभियान में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हैं, जिन्होंने फ़िल्म पर आपत्ति जताते हुए मांग की थी कि फ़िल्म के हाल ही में रिलीज़ हुए गाने 'बेशरम रंग' में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के पहनावे में बदलाव किया जाए.

समाजवादी पार्टी के नेता आई.पी सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दीपिका पादुकोण श्री प्रकाश पादुकोण की बेटी है फ़िल्म स्टार श्री रणवीर की पत्नी हैं. फिल्मों को लेकर देश में कैसा माहौल भाजपाइयों ने और उनकी सरकार ने बना दिया है. आँखों में ये आँसू.... इस फिल्म को दुनियाभर में शोहरत मिलेगी और 500 करोड़ रु0 से ज्यादा का व्यापार करेगी यह फ़िल्म."


ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

इसी दावे के साथ वीडियो को फ़ेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

एक फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, दीपिका पादुकोण ....इनकी फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है,जो एक controversy का विषय बना हुआ है। फिल्मों को लेकर देश में कैसा माहौल बीजेपी वालों ने और उनकी सरकार ने बना दिया है। आँखों में ये आँसू....ये साफ वया करती हैं की इस फिल्म में एक अच्छे रोल अदा करने के लिए इनकी कितनी मेहनत,बलिदान और समय लगा होगा."


पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

गृहमंत्री अमित शाह ने 1 जनवरी को हिन्दू राष्ट्र के लिए भारत बंद का किया आह्वान? फैक्ट चेक

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और पाया कि दीपिका पादुकोण इस वीडियो में कहीं भी अपनी आगामी फ़िल्म 'पठान, या फ़िल्म के बॉयकाट पर किसी भी तरह की टिप्पणी करती नहीं दिखीं.

इसके बाद, हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से खोजबीन शुरू की. इस दौरान खोज परिणाम में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दीपिका पादुकोण का यह वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि पुराना है.

एनडीटीवी की 10 अक्टूबर, 2018 की रिपोर्ट में वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट बतौर कवर इमेज मौजूद है.


इस रिपोर्ट के मुताबिक़, यह वीडियो अक्टूबर 2018 का है जब दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने वीडियो में डिप्रेशन से निपटने के अपने अनुभव के बारे में बात की थी.

रिपोर्ट में बताया गया है कि दीपिका पादुकोण साल 2014 में क्लिनिकल डिप्रेशन से गुजरीं थीं.

हमने अपनी जांच में यह वीडियो 'The Live Love Laugh Foundation' नाम के यूट्यूब चैनल पर 10 अक्टूबर, 2018 को अपलोड हुआ मिला.

Full View

इस 5 मिनट 17 सेकंड के वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में बताया गया है, "दीपिका पादुकोण ने उन लोगों द्वारा महसूस की गई शर्म को दूर किया है जो मानसिक बीमारी से प्रभावित हैं, जो अक्सर उन्हें अपने संघर्षों के बारे में बोलने और पेशेवर मदद लेने से रोक सकते हैं. हम आपसे आग्रह करते हैं कि दीपिका की तरह अपनी मानसिक स्वास्थ्य यात्रा की कहानी शेयर करें. हमारा मानना है कि यह करना उन लोगों को सशक्त बना सकता है जो चुप हैं."

इस वीडियो में दीपिका पादुकोण डिप्रेशन से निपटने के अपने संघर्ष के बारे में रौशनी डालती हुई नज़र आती हैं. वीडियो में कई मौक़ों पर दीपिका भावुक हो जाती हैं.

हमने पाया कि इसी वीडियो से 28 सेकंड की समयावधि वाले हिस्से को काटकर वायरल किया गया है.

दीपिका पादुकोण ने 'द लिव लव लाफ़ फाउंडेशन' को साल 2015 में शुरू किया था जिसका उद्देश्य तनाव, चिंता और अवसाद का अनुभव करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आशा देना है.

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के अपने डिप्रेशन से निपटने के संघर्ष को कवर करते हुए द ट्रिब्यून और टाइम ने भी साल 2018 में रिपोर्ट प्रकाशित की थी.

नहीं, शाहरुख़ खान ने नहीं किया 'पठान' की कमाई पाकिस्तानी NGO को देने का वादा

Tags:

Related Stories