गृहमंत्री अमित शाह ने 1 जनवरी को हिन्दू राष्ट्र के लिए भारत बंद का किया आह्वान? फैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर के साथ दावा करते हुए कहा जा रहा है कि उन्होंने देश के हिन्दुओं से अपील की है कि हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए एक जनवरी 2023 को पूरा भारत बंद करवा दो बाकी मैं देख लूंगा. यूज़र्स इसे सच मानते हुए बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए आर्मी जवान की पुरानी तस्वीरें ग़लत दावे से वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वायरल दावे को 'जय हिंदुत्व' लिखते हुए पोस्ट किया.
फ़ेसबुक पर यह दावा काफी वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ऐसा कोई बयान नहीं मिला. अगर गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा कोई बयान दिया होता तो मीडिया जरूर कवर करती और सम्भवता काफ़ी विवाद भी होता है लेकिन कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली.
7 अप्रैल 2021 की जनसत्ता की एक रिपोर्ट मिली एक रिपोर्ट मिली जिसमें गृह मंत्री अमित से हिन्दू राष्ट्र को लेकर सवाल किया गया तो गृह मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि एनआरसी-सीएएके जरिये हिन्दुओं को नागरिकता देने की जरुरत इसलिए पड़ी क्योंकि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दुओं का उत्पीड़न हो रहा है. लेकिन कहीं भी रिपोर्ट में हिन्दू राष्ट्र की बात नहीं की गयी.
रिपोर्ट आजतक के एक कार्यक्रम में हुए इंटरव्यू पर आधारित थी. इंटरव्यू यहाँ देख सकते हैं.
18 दिसंबर 2019 के आजतक के एक कार्यक्रम में एंकर स्पष्ट शब्दों में गृह मंत्री अमित शाह से पूछता है कि क्या आप भारत को हिन्दू राष्ट्र के तौर पर देखते हो? इस पर अमित शाह कहते हैं,'जरा भी नहीं, हम संविधान को मानते हैं, संविधान को स्पिरिट के साथ स्वीकार करते हैं. इस देश में हर पंथ के लोगों को अपने पंथ की अनुपालना करने की संपूर्ण सुविधा है. इस देश की सरकार का एक ही धर्म हो सकता है इस देश का संविधान, इसके अलावा कोई धर्म नहीं.'
मतदान से रोकने का आरोप लगाते मुस्लिम वोटरों का यह वीडियो गुजरात का नहीं है