HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बेहोश होते इस शख्स का वीडियो किसान आंदोलन में हुई मौत से जुड़ा नहीं है

सोशल मीडिया पर बेहोश होते इस शख्स का वीडियो किसान की मौत का बताकर शेयर किया जा रहा है. लेकिन बूम की जांच में इसे जयपुर में प्रदर्शन कर रहे राजस्थान यूथ कांग्रेस के सदस्य कार्तिक चौधरी का पाया गया.

By - Rohit Kumar | 24 Feb 2024 11:26 AM GMT

सोशल मीडिया पर बेहोश होते दिख रहे एक व्यक्ति का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग उसे संभालते हुए दिख रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन में हुई व्यक्ति की मौत का बताकर झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान यूथ कांग्रेस के सदस्य कार्तिक चौधरी का है. वीडियो 21 फरवरी को जयपुर में सीएम आवास घेराव प्रदर्शन के दौरान का है.

ग़ौरतलब है कि कई किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने के लिए 13 फरवरी से पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. फिलहाल किसान संगठनों ने दिल्ली कूच को 29 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है. पुलिस और किसानों के बीच जारी संघर्ष के बीच 21 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर हुए युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत की मौत हुई थी.

किसान आंदोलन से जोड़कर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो और तस्वीरों को झूठे और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. इसी संदर्भ में यह वीडियो  वायरल है. बूम ने ऐसे कई फर्जी दावों का फैक्ट चेक किया है. 

एक्स पर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'किसान आंदोलन में एक और किसान शाहिद'.


फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल है. 



फैक्ट चेक 

हमने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को ध्यान से देखा. वीडियो पोस्ट के कमेंट्स में एक यूजर ने बताया कि यह जयपुर का वीडियो है. 

 

इससे संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च करने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं.

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 21 फरवरी को जयपुर में यूथ कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार और किसानों को सम्मान देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जाते समय कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों में झड़प हो गई. पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग किया.

हमें 21 फरवरी की एनडीटीवी की वीडियो रिपोर्ट भी मिली. इसमें पूरे घटनाक्रम को कवर किया गया है. रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाला शख्स भी दिखाई दे रहा है. 


वीडियो के विवरण में बताया गया कि किसानों और युवाओं के मुद्दे को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और पानी की बौछार की.  

अधिक जानकारी के लिए बूम ने राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव यश गौतम से बात की. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स राजस्थान यूथ कांग्रेस के सदस्य कार्तिक चौधरी हैं. जो 21 फरवरी को जयपुर में हुए कांग्रेस के एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में घायल हो गए थे.

बूम ने और अधिक पुष्टि के लिए कार्तिक चौधरी से भी बात की. उन्होंने बताया, 'यह जयपुर में सीएम आवास घेराव प्रदर्शन के दौरान का वीडियो है. घेराव के लिए शहीद भगत सिंह चौक से आगे जाते समय दूसरी बैरिकेडिंग के पास पुलिस वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर हमें रोकने का प्रयास कर रही थी.'

कार्तिक चौधरी ने आगे बताया कि वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से राजस्थान की राजसमंद सीट से सांसद प्रत्याशी पद की दावेदारी कर रहे हैं. कार्तिक चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट पर भी इस घटना का एक वीडियो शेयर किया था. 

 

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो जयपुर में हुए एक विरोध प्रदर्शन का है. इसका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है


Related Stories