फैक्ट चेक

फटे कपड़ों में कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह की पुरानी तस्वीरें हालिया बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीरें अगस्त 2021 की हैं. भोपाल में महंगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प में जयवर्धन सिंह के कपड़े फट गए थे.

By - Sachin Baghel | 20 Oct 2023 3:35 PM IST

फटे कपड़ों में कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह की पुरानी तस्वीरें हालिया बताकर वायरल

जैसे- जैसे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही सोशल मीडिया पर इनसे जोड़कर भ्रामक एवं फ़र्ज़ी दावे वायरल हो रहे हैं. ऐसी ही दो तस्वीरें के एक कोलाज को मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दोनों तस्वीर में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से विधायक जयवर्धन सिंह फटे हुए कपड़ों में नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि टिकट न मिलने से नाराज़ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने झड़प में जयवर्धन सिंह का कुर्ता फाड़ दिया.

दरअसल, आगामी चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसके बाद टिकट न मिलने पर कुछ नेताओं में नाराजगी देखी गयी. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के शिवपुरी ज़िले की कोलारस सीट से वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट नहीं मिलने पर उनके कार्यकर्ता कमलनाथ के सामने विरोध जता रहे थे. इसपर कथित रूप से कमलनाथ ने कहा कि 'आप लोग जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़िए..." कमलनाथ के इस बयान से जोड़कर वायरल तस्वीर को शेयर किया जा रहा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर पुरानी है. कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह के साथ हाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "कमलनाथ के बयान के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह के बंगले पर हुई झड़प में, जयवर्धन का कुर्ता फाड़ा। कांग्रेस में नहीं थम रहा कपड़े फाड़ो विवाद"



अन्य फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी इस तस्वीर को हालिया बताकर शेयर किया है. जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

एक्स (पूर्व में ट्विटर ) पर भी यूज़र्स ने इसे हालिया मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर कर रहे हैं. 



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 12 अगस्त 2021 की दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में सलंग्न वीडियो में वायरल तस्वीरों को भी देखा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी सरकार के विरोध में भोपाल में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस से झड़प में कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह के कपड़े फट गए. इस पर उनके पिता और कांग्रेस से राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्हें शाबाशी दी है. 

इस मामले में भोपाल के हबीबगंज पुलिस थाने में जयवर्धन सिंह सहित कांग्रेस के पांच के नेताओं पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. 



हिंदी अख़बार नवभारत टाइम्स ने भी 12 अगस्त 2021 की रिपोर्ट में लिखा कि भोपाल में यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्द्धन सिंह के कपड़े फट गए. दिग्विजय सिंह ने उस तस्वीर को शेयर करते हुए, उन्हें शाबाशी दी और कहा है कि संघर्ष ही जीवन है. 

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सीएम हाउस को घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस के नेताओं के साथ पुलिस की झूमाझटकी हुई. इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आईं हैं और जयवर्द्धन सिंह के कपड़े फट गए. 

आगे हमें जयवर्धन सिंह का 11 अगस्त 2021 का ट्वीट मिला जिसमें वायरल तस्वीर को पोस्ट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "महंगाई से बचाने, इस "वतन" के लिए। हर जुल्म मंजूर है, इस तन के लिए ।।"


इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का भी 11 अगस्त 2021 का ट्वीट मिला. दिग्विजय सिंह ने जयवर्धन सिंह की तारीफ़ करते हुए लिखा,"शाबाश जेवी। संघर्ष ही जीवन है। भाजपा शासन में महंगाई बेरोज़गारी बिजली के बड़े हुए बिल सस्ते अनाज के वितरण में धांधली के ख़िलाफ़ व किसान मज़दूर के पक्ष में मप्र युवक कॉंग्रेस के आंदोलन में जिस जोश का परिचय युवकों ने दिया उन्हें हार्दिक बधाई."


उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर अगस्त 2021 की है. जयवर्धन सिंह के साथ हाल में ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है. 

संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत द्वारा UNHRC की रिपोर्ट फाड़ने का पुराना वीडियो वायरल

Tags:

Related Stories