सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भगवा वस्त्र पहनने वालों को लेकर बोलते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिग्विजय सिंह हिन्दू धर्म और भगवा कपड़े पहनने वाले साधु-संतों का अपमान कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में दिग्विजय सिंह कहते हैं कि "भगवा वस्त्र पहन कर लोग चूरन बेच रहे हैं, भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं, मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं, क्या यही हिन्दू धर्म है?" सोशल मीडिया यूज़र्स कांग्रेस को घेरते हुए हालिया मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जोड़कर वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सितंबर 2019 में भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम का है. दिग्विजय सिंह ने हालिया ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में नवम्बर महीने में चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान होना है और परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इसी क्रम में मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए फ़र्ज़ी एवं भ्रामक दावों से अनेक तस्वीर और वीडियो शेयर हो रहे हैं. इसी सन्दर्भ में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"कांग्रेस की कब्र खोदने में राहुल गांधी अकेला काफ़ी नहीं था इसलिए दिग्विजय सिंह को मैदान में उतरना पड़ा! 'भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहें हैं' दिग्विजय सिंह अगर एक बाप की औलाद हैं तो यहीं बयान वो जालीदार टोपी वालों के ख़िलाफ़ बोलकर दिखाएं...? हिंदू सहिष्णु हैं इसलिए वह गर्दन नहीं काटता सर तन से जुदा के नारे नहीं लगाता वह चुनाव में उस पार्टी की कब्र खोदकर बदला लेता हैं!"
इसी तरह के दावे से अन्य एक्स यूज़र्स ने भी यह वीडियो शेयर की है, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित 'दिग्विजय सिंह भगवा वस्त्र' आदि कीवर्ड्स से सर्च किया तो इस बारे में अनेक मीडिया रिपोर्ट्स सामने आयीं.
17 सितंबर 2019 की हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, "कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कहा कि भगवा वस्त्र पहनकर लोग चूरन बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार हो रहे हैं. मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं. उन्होंने पूछा क्या यही हमारा धर्म है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन्होंने हमारे सनातन धर्म को बदनाम किया है, उन्हें ईश्वर भी माफ नहीं करेगा."
इंडिया टुडे की 17 सितंबर 2019 की रिपोर्ट के अनुसार दिग्विजय सिंह ने यह बयान भोपाल में मध्य प्रदेश आध्यात्मिक विभाग (आध्यात्म विभाग) द्वारा आयोजित संत समागम कार्यक्रम में दिया था. यह कार्यक्रम राज्य अध्यात्म विभाग द्वारा आयोजित किया गया था और नर्मदा मंदाकिनी ट्रस्ट के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में राज्य भर के संतों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था.
जागरण की 19 सितंबर 2019 की जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, "कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के विरुद्ध उत्तर प्रदेश कुशीनगर के कसया थाने में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने धर्म के नाम पर नफरत फैलाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है." यह मामला कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी के बेटे दिव्येंदु मणि त्रिपाठी ने दर्ज कराया है.
इस बारे में और पड़ताल करने पर 17 सितंबर 2019 की एनडीटीवी की वीडियो रिपोर्ट भी मिली जिसमें कांग्रेस नेता दिग्विजय को बयान देते हुए देखा जा सकता है. उनके इस बयान पर बीजेपी नेता नलिन कोहली का वक्तव्य भी सुना जा सकता है.
गरबा डांस करते इस वायरल वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी नहीं हैं