HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

शराब घोटाला मामले में AAP पर हमलावर अजय माकन का पुराना वीडियो वायरल

कांग्रेस नेता अजय माकन का वीडियो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की वजह बताने के दावे से वायरल है. बूम ने पाया कि वायरल वीडियो पुराना है.

By - Hazel Gandhi | 23 March 2024 8:16 PM IST

कांग्रेस नेता अजय माकन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी पर सवाल करते नजर आ रहे हैं. यूजर वीडियो को इस दावे से शेयर कर रहे हैं कि अजय माकन अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की वजह बता रहे हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फरवरी 2023 का है. इसका अरविंद केजरीवाल की हालिया गिरफ्तारी से कोई लेना देना नहीं है.

गौरतलब है 21 मार्च 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब नीति मामले में कथित संबंध के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने छह दिन की हिरासत में 28 मार्च तक के लिए उन्हें जेल भेज दिया है. 

वीडियो में अजय माकन 'आप' पर दिल्ली शराब नीति मामले में घोटाला करने और रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अजय माकन 'आप' पर गोवा में कांग्रेस के खिलाफ अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए इस रिश्वत का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं. 

बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अंग्रेजी कैप्शन के साथ एक्स पर यह वीडियो शेयर किया. इसका हिंदी अनुवाद है, 'कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल.' (Congress’s Ajay Maken explaining why Arvind Kejriwal has been arrested. @RahulGandhi)

बूम ने इससे पहले भी अमित मालवीय द्वारा शेयर किए गए फर्जी दावों का फैक्ट चेक किया है.


आर्काइव पोस्ट यहां देखें. 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी रहे जवाहर यादव ने भी फेसबुक पर यह वीडियो शेयर किया है.

Full View

आर्काइव पोस्ट यहां देखें.  



फैक्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें एनडीटीवी की 4 फरवरी 2023 को पब्लिश एक न्यूज रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में शामिल स्क्रीनशॉट वायरल वीडियो से भी मिलता है. 

रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले मामले में ईडी ने सप्लिमेंट्री चार्जशीट फाइल की, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. रिपोर्ट में कांग्रेस नेता अजय माकन के हवाले से बताया गया कि चार्जशीट में कम से कम 100 करोड़ की रिश्वत लेने की बात है. इस पर कांग्रेस, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आरोपी तत्कालीन मंत्रियों (मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन) के तत्काल इस्तीफे की मांग कर रही है.


आर्काइव लिंक यहां से देखें. 

इससे संकेत लेकर सर्च करने पर, हमें कांग्रेस के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 4 फरवरी 2023 को अजय माकन की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो मिला, जो इसी मुद्दे पर था. वायरल वीडियो इसी से काटा गया है. मूल वीडियो में 6 मिनट 54 सेकंड से वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है. 


आर्काइव लिंक के लिए यहां क्लिक करें. 

2024 के आम चुनावों में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए जुलाई 2023 में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने 24 अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलकर 'INDIA' नाम एक गठबंधन बनाया था. राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित गठबंधन के कई अन्य नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चिंता जाहिर करते हुए भाजपा पर 'लोकतंत्र को कमजोर करने' का आरोप लगाया है. 




Tags:

Related Stories