HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

'पठान' फ़िल्म देखने के फ़र्ज़ी दावे से CM योगी आदित्यनाथ का एडिटेड वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सीएम योगी आदित्यनाथ की दिसंबर 2022 के फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का फाइनल देखते हुए तस्वीर का इस्तेमाल कर बनाया गया है.

By - Sachin Baghel | 1 Feb 2023 5:51 PM IST

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो क्लिप वायरल है. क्लिप के साथ दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिनेता शाहरुख़ खान की हाल में रिलीज़ हुई मूवी 'पठान' को देख रहे हैं. वीडियो में टीवी पर 'पठान' मूवी का गाना चलता हुआ दिख रहा है और सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे हुए हैं.  

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है और उसके साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. 

दुबई के अल मिनहाद ज़िले का नाम बदलकर 'हिंद सिटी' करना भारत से संबंधित नहीं

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'योगी आदत्यनाथ पठान मूवी का आनंद लेते हुए ..!'


फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से इंटरनेट पर इस सन्दर्भ में मीडिया रिपोर्ट्स को खोजा लेकिन इस तरह के दावे की पुष्टि करती हुई कोई मीडिया रिपोर्ट हमें नहीं मिल सकी. हर छोटी बड़ी बात को लेकर ख़बरों में रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगर पठान मूवी देखी होती तो निश्चित ही मीडिया में सुर्खियां बनतीं.

वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीर के साथ दिसंबर 2022 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. फ़र्क सिर्फ टीवी की स्क्रीन पर दिखने वाले दृश्यों में था. रिपोर्ट्स में इस तरह की सभी तस्वीरें पिछले साल क़तर में हुए फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के फाइनल देखने की बताई गई हैं. एबीपी न्यूज़ की 19 दिसंबर 2022 की रिपोर्ट में सीएम योगी और उत्तराखंड के सीएम धामी के टीवी पर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप फाइनल को देखने को लेकर थी. 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI), दैनिक भास्कर सहित कई न्यूज़ रिपोर्ट्स ने योगी आदित्यनाथ को फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखते हुए कवर किया है लेकिन किसी भी रिपोर्ट में वायरल वीडियो के समान कोई दृश्य नहीं मिला. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी 18 दिसंबर 2022 का एक ट्ववीट मिला जिसमें वायरल तस्वीर जैसी ही तस्वीर थी. ट्वीट हैशटैग फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के साथ था.

बूम ने वायरल वीडियो के दृश्य और वास्तविक तस्वीर के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें.


बूम ने उत्तर प्रदेश सरकार से भी संपर्क किया है जवाब आते ही स्टोरी अपडेट कर दी जाएगी. बूम इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इसी तरह की तस्वीर को फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

गौरतलब है कि 25 जनवरी को रिलीज़ हुई अभिनेता शाहरुख़ खान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'पठान' के बहिष्कार की दक्षिणपंथी यूज़र्स ने लम्बी मुहिम चलाई थी. दक्षिणपंथियों का आरोप था कि फ़िल्म का गाना 'बेशरम रंग' धार्मिक भावनाओं को आहत करता है. इसके चलते उन्होंने कई राज्यों में फ़िल्म के पोस्टर्स को फाड़कर विरोध-प्रदर्शन किये. हालाँकि इससे पहले 2015 में योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख़ खान के असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की थी. हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ़िल्म घरेलु और वैश्विक स्तर को मिलाकर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. 

 पाकिस्तान असेंबली में जबरन धर्मान्तरण पर बोलता यह शख़्स हिन्दू सांसद नहीं है 

Tags:

Related Stories