सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो क्लिप वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान बचपन में अपने गुरु से जब भी मिलते थे उनके सिर पर पैर रखते थे.
वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान को कहते सुना जा सकता है,' जैसे मैंने बताया कि मैं जैत में सरकारी स्कूल में पढ़ा, भोपाल में भी सरकारी स्कूल में ही पढ़ा. हमारे गुरुजी आज भी वो हैं, श्रद्धेय रतनचंद जैन. मैं जाता था उनके सिर पर हम सभी पैर रखते, उनके सिर पर हम।'
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्रॉप्ड है, आगे के हिस्से में शिवराज सिंह चौहान वाक्य को सुधारते हैं.
शिवसेना कार्यकर्ता के शरीर पर संजय राउत का एडिटेड टैटू वायरल
कांग्रेस पार्टी से जुड़े नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'मामाजी शिक्षकों के बीच आप यह क्या कह गये….?'
ट्वीट के नीचे कमेंट में यूज़र्स मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मज़ाक बना रहे हैं.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो को इसी कैप्शन के साथ शेयर किया.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले पूरा वीडियो ध्यान से देखा. शिवराज सिंह चौहान बोलते रहे जाते हैं और वीडियो अचानक खत्म हो जाता है. इससे वीडियो के अधूरा होने का अंदेशा होता है.
बूम ने सम्बंधित कीवर्ड्स के साथ इंटरनेट पर सर्च किया तो ओड़िसा टीवी के यूट्यूब चैनल पर इससे सम्बंधित वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो को हम शुरू से लेकर 23 सेकंड तक देख सकते हैं. वीडियो में आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं,'सदैव ही, उनका आशीर्वाद लेने के लिए हम अपने सिर को उनके पैरों पर सदैव ही रखते थे.'
आगे और खोजने पर बूम को शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इसी वक्तव्य का वीडियो मिला. 1 घंटा 27 मिनट लंबे इस वीडियो में हम 41 मिनट 14 सेकंड पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा सुन सकते हैं. वायरल वीडियो में बोले गए वाक्य को सही अर्थ में लाते हुए वो कहते हैं कि हम सदैव ही उनका आशीर्वाद लेने के लिए अपने सिर को उनके पैरों पर रखते थे.
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल हिस्से को इस वक्तव्य से काटकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है. ग़ौरतलब है कि भोपाल में 4 सितंबर 2022 को आयोजित 'नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम' में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के शिक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे. वायरल वीडियो इसी कार्यक्रम में दिए गए वक्तव्य का है.
पीएम मोदी की कोलकाता रैली का पुराना वीडियो भाजपा नेताओं ने हालिया बताकर किया शेयर