HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

Fact Check: पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प का यह वीडियो नेपाल का नहीं है

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो इंडोनेशिया के मेडान शहर (Medan) में हुए एक विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है.

By -  Jagriti Trisha |

12 Sept 2025 5:16 PM IST

नेपाल में युवाओं के व्यापक विरोध प्रदर्शन ने देश में राजनीतिक संकट को जन्म दे दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह नेपाल के 'Gen Z' प्रोटेस्ट के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा सेना के जवानों पर किए गए पथराव का वीडियो है.

बूम ने फैक्ट चेक चेक में पाया कि वायरल वीडियो इंडोनेशिया के मेडान शहर का है. वहां सांसदों के भत्ते के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान एक डिलीवरी राइडर की मौत हो गई थी. इसके बाद 29 अगस्त 2025 को गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

वायरल हो रहा वीडियो लगभग 30 सेकंड का है, जिसमें प्रदर्शनकारी सुरक्षाकर्मियों पर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सुरक्षाकर्मी बचने के लिए शील्ड के पीछे छिपते दिखाई दे रहे हैं.

फेसबुक जैसे माध्यमों पर यूजर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं, 'नेपाल में रात पर संसद जलती रही…सेना के जवानों की भी ऐसे ही कुटाई चलती रही…Gen-Z को क्या ऐसी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता चाहिए?' (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

वीडियो इंडोनेशिया का है

हमने पाया कि वीडियो में पुलिस की शील्ड पर इंडोनेशियाई भाषा में 'Polisi' लिखा हुआ है, जो इशारा करता है कि वीडियो संभवतः इंडोनेशिया का है. रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक फेसबुक पोस्ट में यही वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में भी इसे इंडोनेशिया का बताया गया था. (आर्काइव लिंक)

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसी तरह की एक तस्वीर को शेयर करते हुए बताया गया कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में कथित रूप से एक पुलिस वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल डिलीवरी राइडर की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. (आर्काइव लिंक)

29 अगस्त को हुई थी घटना 

संबंधित कीवर्ड की मदद से हमें इस घटना से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीरें मौजूद थीं. इंडोनेशियाई वेबसाइट Detiknews की एक रिपोर्ट के अनुसार, 29 अगस्त को उत्तरी सुमात्रा के मेडान शहर में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि परिषद (DPRD) के बाहर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके.

आगे हमें इस घटना से संबंधित टाइम्स ऑफ इंडियान्यू दिल्ली टाइम्स, Euro News, Citrus County Chronicleवॉशिंगटन पोस्ट और एसोसिएटेड प्रेस की भी रिपोर्ट मिली.



इंडोनेशिया के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन

असल में इंडोनेशिया में सांसदों के भत्ते बढ़ाए जाने को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. राजधानी जकार्ता में 28 अगस्त को संसद के पास हुए प्रदर्शन के दौरान झड़प में कथित तौर पर पुलिस के बख्तरबंद वाहन की टक्कर से अफ्फान कुर्नियावान नाम के एक डिलीवरी राइडर की मौत हो गई.

घटना के अगले दिन गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सेंट्रल जकार्ता में पुलिस मोबाइल ब्रिगेड  के मुख्यालय तक मार्च निकाला. कुछ प्रदर्शनकारी परिसर में घुसने की कोशिश करने लगे, पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का सहारा लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया.

सांसदों के भत्ते बढ़ाए जाने के विरोध में सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि इंडोनेशिया के अन्य शहरों में भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें देखने को मिली थीं.

गूगल मैप पर हुई लोकेशन की पुष्टि 

इसके अलावा हम इस जगह को जियो लोकेट करने में भी सक्षम थे. हमने पाया कि गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य मौजूद हैं, जिससे पुष्टि होती है कि यह लोकेशन इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा के मेडान इलाके में स्थित है.

बूम इससे पहले भी इंडोनेशिया में हुए एक अन्य विरोध प्रदर्शन के वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर गलत तरीके से नेपाल का बताया जा रहा था.



Tags:

Related Stories