सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन को जयमाला कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे से लड़ते हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि शादी के दौरान ज्यादा फ़ोटोशूट कराने पर दूल्हा और दुल्हन की लड़ाई हो गई.
वायरल हो रहे वीडियो में जयमाला कार्यक्रम के दौरान दूल्हा वहां मौजूद किसी व्यक्ति से मैथिलि भाषा में ठीक से फ़ोटो खींचने के लिए कहता है, इसी दौरान दुल्हन दूल्हे को मिठाई खिलाने के बजाय उसके चेहरे पर ही मिठाई रगड़ देती है. दुल्हन की इस हरकत से तमतमाया दूल्हा मारपीट करने लगता है. इस दौरान दुल्हे और दुल्हन के बीच जमकर हाथापाई होती है.
सोशल मीडिया पर वायरल पहली महिला फ़्लाइट अटेंडेंट की तस्वीर का सच क्या है?
सागर राठौड़ नाम के फ़ेसबुक यूज़र ने वायरल हो रहे वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है 'विवाह ब्रेकिंग न्यूज़, सावधान रहें, सर्तक रहें मित्रों शादी का सीजन चल रहा है, जरूरत से ज्यादा फोटो शूट पर ध्यान ना दें नहीं तो मंहगा पड़ सकता है जनहित में जरूरी सूचना'.
कृष्ण कांत तिवारी नाम के यूज़र ने भी इसी तरह के कैप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया है.
वायरल पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि AVI MUSIC नाम का लोगो वीडियो पर मौजूद है. इसके बाद हमने उस चैनल को यूट्यूब पर ख़ोजना शुरू किया तो हमें यह चैनल मिला. साथ ही हमें एक मिलता जुलता वीडियो भी मिला जिसे करीब तीन सप्ताह पहले अपलोड किया गया था.
चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो को हमने ध्यानपूर्वक देखा तो पाया कि 2:52 पर वही दृश्य मौजूद है जो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है.
'स्वयम्बर मे दुल्हा दुल्हिन के भेलै झगड़ा' टाइटल नाम से मौजूद इस वीडियो में जयमाला कार्यक्रम के दौरान दूल्हा पहले दुल्हन को मिठाई खिलाने की कोशिश करता है. लेकिन दुल्हन शर्माने लगती है जिसकी वजह से दूल्हा गुस्सा होकर दुल्हन के चेहरे पर ही मिठाई लगा देता है. इसके बाद दुल्हन भी चेहरे पर ही मिठाई लगा देती है और दोनों के बीच हाथापाई होने लगती है.
चैनल ने वीडियो के डिस्क्रिप्शन सेक्शन में मैथिलि वीडियो कॉमेडी वाले कई टैग लगाए हुए है और साथ ही वीडियो में मौजूद कलाकारों के नाम भी लिखे हुए हैं. इतना ही नहीं टाइटल में भी मैथिलि कॉमेडी 2022 लिखा हुआ है. इसके अलावा हमने इस चैनल के कई और वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो पाया कि इसपर मौजूद अधिकांश कॉमेडी वीडियो हैं, जिसे मैथिलि भाषा में शूट किया गया है. हमने इस चैनल के ईमेल आईडी पर मेल भी किया है, जवाब मिलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.