सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. वहां मौजूद अन्य महिलाएं शादी की अन्य रस्म निभाती नज़र आ रही हैं. तभी पीछे से एक युवक स्टेज पर चढ़कर दुल्हन की मांग में सिंदूर भर देता है और दुल्हन उसी युवक के साथ चली जाती है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोग सच मानकर शेयर करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि प्रेमी ने शादी में पहुंच कर दुल्हन की मांग भर दी और दूल्हा देखता रह गया.
शादी में दूल्हा दुल्हन के बीच मारपीट का स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल
हालांकि बूम ने अपनी जांच में इस वीडियो को स्क्रिप्टेड पाया है, वीडियो में दिख रहे कलाकार अन्य वीडियोज में भी मौजूद हैं.
फ़ेसबुक पर इस वीडियो को रील्स के रूप में शेयर किया जा रहा है. शेयर करते हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "बीच शादी में पहुंचा प्रेमी और भर दी दुल्हन की मांग देखता रह गया दूल्हा".
इतना ही नहीं न्यूज़ वेबसाइट ज़ी न्यूज़ ने भी पिछले दिनों इस घटना को सच मानकर शेयर किया. ज़ी न्यूज़ ने वायरल वीडियो से संबंधित ख़बर को "Viral Video: दूसरी महिला से बात करता रह गया दूल्हा, पीछे से शख्स ने आकर भर दी दुल्हन की मांग" हेडिंग के साथ प्रकाशित किया.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पिछले दिनों इस तरह के वीडियोज बनाने वाले पेज की पड़ताल की थी. पड़ताल के दौरान हमने 'दिव्या विक्रम' नाम के पेज की भी जांच की थी. जब हमने उस पेज को खंगाला तो पाया कि इस पेज से 8 जुलाई 2022 को वायरल वीडियो की तरह का ही एक वीडियो अपलोड किया गया था. वीडियो को अपलोड करते हुए कैप्शन दिया गया था, "जयमाला से पहले आशिक ने फिल्मी स्टाइल में भरी दुल्हन की मांग लेकिन बेचारे के साथ बहुत बुरा हुआ".
जब हमने वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि वीडियो में हो रहे घटनाक्रम वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे. इतना ही नहीं दिव्या विक्रम पेज पर अपलोड किए गए इस वीडियो में वही कलाकार मौजूद थे, जो वायरल वीडियो में भी देखे जा सकते हैं.
हमने अपनी जांच में इस पेज से अपलोड किए गए अन्य वीडियोज को भी देखा तो पाया कि 7 जुलाई 2022 को अपलोड किए गए वीडियो में दिख रहे कलाकार वायरल वीडियो वाले ही हैं. इस वीडियो में दुल्हन दूल्हा की मौजूदगी में दूसरे युवक के साथ चली जाती है और वहां मौजूद एक अन्य प्रेमी जोड़ा भी उसी तरह से भाग जाता है. इस वीडियो को दिव्या विक्रम पेज ने "भरे स्टेज पर दूल्हे के सामने दुल्हन के प्रेमी ने भरी मांग, मुंह देखते रह गया दूल्हा" कैप्शन के साथ साझा किया था.
हमारी जांच में अभी तक मिले साक्ष्यों से यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य किसी वास्तविक घटना के नहीं हैं. बल्कि यह कलाकारों द्वारा तैयार किया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जो वायरल करने से मकसद से बनाया गया है.
बिहार में दहेज की मांग करते दूल्हे का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
हमने इसी साल मार्च महीने में इसी तरह के वीडियो की पड़ताल के दौरान इस पेज को चलाने वाले विक्रम मिश्रा से संपर्क किया था. विक्रम मिश्रा 'दिव्या विक्रम' के अलावा अपने नाम से भी एक पेज चलते हैं. बूम के साथ बातचीत में विक्रम मिश्रा ने बताया था कि "इन पेजों पर पोस्ट किए गए वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड हैं". साथ ही उन्होंने यह दावा किया था कि "ये वीडियो सामजिक संदेश फ़ैलाने के मकसद से तैयार किए जाते हैं".
हालांकि इस तरह के कई स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल होने के बावजूद इन पेजों ने कभी वीडियो में दर्शकों के लिए यह डिस्क्लेमर नहीं जोड़ा है कि इसमें दिखाए जा रहे दृश्य स्क्रिप्टेड हैं.
बूम ने बीते दिनों में सच मान कर शेयर किए जा रहे ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया है. इन वीडियोज को बनाने वाले क्रिएटर्स कई बार यह दावा करते हैं कि ये सिर्फ़ मनोरंजन के मकसद से बनाए गए हैं. लेकिन वास्तव में कई बार ये व्यूज बटोरने और वायरल होने के लिए तैयार किए जाते हैं.