सोशल मीडिया पर एक 15 सेकंड का वीडियो बेहद वायरल है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र' फ़िल्म को बॉयकॉट करने का जो ट्रेंड चलाया जा रहा है उसकी वजह से कोई दर्शक 'ब्रह्मास्त्र' फ़िल्म के प्री-रिलीज़ इवेंट में नहीं पहुंचा और अंतत: इवेंट को रद्द करना पड़ा.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खुले मैदान में बड़ी-सी स्क्रीन पर कुछ चल रहा है. वहां सिर्फ़ कुछ लोग मौजूद हैं, मैदान काफी खाली दिख रहा है. देखने पर किसी इवेंट के समापन का दृश्य प्रतीत हो रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स इवेंट का कैंसिल होने का कारण दर्शकों की कमी मानकर वीडियो को शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो इवेंट से पहले का है और इवेंट रद्द होने का कारण दर्शकों की कमी नहीं बल्कि कार्यक्रम को लेकर पुलिस अनुमति से सम्बंधित हैं.
सीएम शिवराज सिंह की अपने शिक्षक पर की गई टिप्पणी भ्रामक दावे से वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'बायकॉट ब्रहास्त्र रंग लाई 😍 ब्रह्मास्त्र का प्री रिलीज रद्द हुआ। एक भी दर्शक नही 😃😂👇'
फ़ेसबुक पर यह वीडियो बहुत वायरल है.
फ़ैक्ट कार्ड
बूम ने सबसे पहले सम्बंधित कीवर्ड्स के साथ इंटरनेट पर सर्च किया तो हिंदुस्तान टाइम्स की 3 सितम्बर 2022 की एक रिपोर्ट सामने आयी. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ हैदराबाद पुलिस ने भव्य ब्रह्मास्त्र के प्री-रिलीज़ इवेंट की अनुमति नहीं दी क्योंकि पुलिस का कहना है कि अनुमति का आवेदन अंतिम समय पर आया. हालाँकि आयोजकों ने आवेदन को देरी से भेजने वाली बात से इंकार किया है.
इंडिया टुडे की 2 सितंबर 2022 की रिपोर्ट के अनुसार इवेंट कैंसिल होने की वजह अंतिम समय पर पुलिस परमिशन का न मिलना है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है,'गणेश चतुर्थी सप्ताह और अधिक भीड़ होने के चलते पुलिस ने ऐसा कदम उठाया हो'
इसके बाद हमने कार्यक्रम के आयोजक श्रेयस मीडिया ग्रुप को खंगाला तो ट्विटर पर इस इवेंट के रद्द होने के कारण को लेकर ट्वीट मिला. ट्वीट में संलग्न लिंक खोलने पर पुलिस अनुमति का 26 अगस्त का पत्र भी मिला.
पुलिस अनुमति का पत्र.
आगे इवेंट कैंसिल होने की वजह पुलिस अनुमति नहीं मिलना बताई गई है.
इसके बाद बूम ने ब्रह्मास्त्र की पीआर टीम से संपर्क किया तो उन्होंने बूम को बताया कि वायरल वीडियो रेकी का है जो इवेंट से एक-दो दिन पहले की जाती है. आगे उन्होंने बताया कि रामोजी फ़िल्म सिटी में इवेंट की अनुमति नहीं मिलने के कारण बाद में हैदराबाद के एक होटल में मीडिया के लिए एक छोटी सी प्रेस मीट का आयोजन किया गया, जहां जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली ने प्रशंसकों को इवेंट की जगह बदलने को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया.
श्रेयस मीडिया के ट्विटर हैंडल पर हमें जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली के सपष्टीकरण भी मिले.
फिल्म के बारे में बता दें कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन हैं. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में भी रिलीज होगी. दक्षिण में इन 4 भाषाओं में फिल्म को एस एस राजामौली प्रेजेंट कर रहे हैं.
शिवसेना कार्यकर्ता के शरीर पर संजय राउत का एडिटेड टैटू वायरल