HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

क्या 'ब्रह्मास्त्र' के एक्टर्स ने पाक बाढ़ पीड़ितों को दिए करोड़ों रुपये? फ़ैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया, बीबीसी हिंदी ने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को फ़र्ज़ी करार दिया है.

By - Sachin Baghel | 2 Sep 2022 11:08 AM GMT

सोशल मीडिया पर बीबीसी हिंदी के नाम पर एक स्क्रीनशॉट बहुत वायरल है जिसके माध्यम से दावा किया जा है कि पाकिस्तान में आयी भयंकर बाढ़ में मदद के लिए बॉलीवुड ने हाथ बढ़ाया है. बॉलीवुड की आने वाली 'ब्रह्मास्त्र' फ़िल्म के निर्माता करण जौहर ने 5 करोड़, अभिनेता रनबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मदद के लिए एक-एक करोड़ रुपये दिए हैं.

आगे कहा गया है कि उन्होंने वादा किया है अगर उनकी फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' सफल होती है तो वह बाढ़ पीड़ितों को मदद के लिए 51 करोड़ रुपये देंगे.

वायरल ट्वीट में लिखा है,'#Big_breaking पाकिस्तान में आई बाढ़ के लिए मदद में आगे आया बॉलीवुड "ब्रह्मास्त्र " फ़िल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने 5 करोड़, आलिया भट्ट और रणवीर कपूर ने दिए 1-1 करोड़... बोले अगर फ़िल्म हिट हुई तो देंगे 51 करोड़ । ~ इंसानियत ओर मानवता की मिसाल है बॉलीवुड~'

सोशल मीडिया यूज़र्स इस ट्वीट को असल मानते हुए इन लोगों को पाकिस्तान परस्त बता रहे हैं और ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए 'ब्रह्मास्त्र' फ़िल्म के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. इन यूज़र्स के अनुसार भारत में जब कोई आपदा आती है तो ये बॉलीवुड वाले मदद नहीं करते हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया, बीबीसी हिंदी ने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को फ़र्ज़ी करार दिया है.

मॉस्को में ईद की नमाज़ अदा करते लोगों का वीडियो पेरिस के रूप में वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,'अब तो पक्का फ्लॉप होगा....केदारनाथ और अमरनाथ आपदा के समय ये भितरे चले गए थे साले..पाकिस्तान परस्त Bollywood #Boycott ब्रह्मास्त्र'


फ़ेसबुक पर यह स्क्रीनशॉट व्यापक स्तर पर वायरल है.


फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में दिख रहे यूज़रनेम को ट्विटर पर सर्च किया तो बीबीसी न्यूज़ हिंदी के असल ट्विटर हैंडल पर पहुँच गए. बीबीसी न्यूज़ हिंदी ने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को फ़र्ज़ी बताते हुए ट्वीट को पिन कर रखा है.

वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करते करते हुए बीबीसी न्यूज़ हिंदी ने लिखा है,'FAKE NEWS ALERT पाकिस्तान की बाढ़ और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर एक फे़क ट्वीट सोशल मीडिया पर बीबीसी हिंदी के नाम से शेयर हो रहा है. ये ट्वीट फ़ेक है और ऐसा कोई ट्वीट या ऐसी ख़बर बीबीसी हिंदी ने नहीं की है.'

ट्वीट के फ़र्ज़ी प्रमाणित होने के बाद उसमें किये गए दावे के बारे में जानने के लिए बूम ने सम्बंधित कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया लेकिन वायरल दावे की पुष्टि करती हुई कोई रिपोर्ट नहीं मिली. पाकिस्तान में आयी भीषण बाढ़ में मदद के लिए फ़िल्म निर्माता करण जौहर, अभिनेता रनबीर कपूर एवं अभिनेत्री आलिया भट्ट से सम्बंधित कोई ख़बर नहीं मिली.

अभिनेता रनबीर कपूर एवं अभिनेत्री आलिया भट्ट की फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' थिएटर्स में 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 300-350 करोड़ के बजट में बनी है. पिछले कुछ समय से कथित दक्षिणपंथी समूह द्वारा बॉलीवुड मूवीज के बहिष्कार का ट्रेंड चलाया जा रहा है जिसके तहत 'ब्रह्मास्त्र' के बॉयकॉट की भी अपील की जा रही है.

'लाल सिंह चड्ढा', 'पठान' और अब 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चल रहे ट्रेंड में एक समानता देखी जा सकती है कि बहिष्कार की अपील करने वाले लोग एक विशेष विचारधारा के समर्थक हैं जिनके अनुसार इन मूवीज के निर्माता, अभिनेता, अभिनेत्री आदि भारत विरोधी, हिन्दू विरोधी और परिवारवादी हैं. फ़र्ज़ी आधारों पर 'लाल सिंह चड्ढा' और 'पठान' फ़िल्म के बहिष्कार को लेकर हमारे फैक्ट चेक पढ़ सकते हैं. 

क्या इस वायरल तस्वीर में दिख रहा शख्स वास्तव में पुजारी है? फ़ैक्ट चेक

Related Stories