वायरल हो रहा ग्राफ़िक जो दावा करता है कि यूनाइटेड किंगडम के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने भारत दौरान किसान आंदोलन के कारण रद्द किया है, फ़र्ज़ी है |
जॉनसन, भारत के गणतंत्र दिवस में चीफ़ गेस्ट के रूप में आने वाले थे परन्तु उन्होंने दौरा रद्द कर दिया | यह रद्दीकरण यूनाइटेड किंगडम में कोरोनावायरस के न्यू स्ट्रेन (New Strain) के मिलने पर किया गया है | इस प्रकार के मिलने पर यूनाइटेड किंगडम में लॉकडाउन लगाया गया है |
यह दावा वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल कर रहा है | किसान आंदोलन पिछले कई महीनों से जारी है | आज किसानों ने ट्रेक्टर रैली निकाली है जिससे दिल्ली के पास के एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया है |
2013 इलाहाबाद कुम्भ की तस्वीर को किसान आंदोलन से जोड़कर किया वायरल
वायरल ग्राफ़िक में बोरिस जॉनसन की तस्वीर के साथ लिखा है: "किसान आंदोलन की अंतराष्ट्रीय मंच पर बड़ी जीत ब्रिटेन के पीएम ने गणतंत्र दिवस पर होने वाला भारतीय दौरा रद्द किया।"
नीचे पोस्ट देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें |
हालांकि पी.टी.आई की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ संयुक्त किसान मोर्चा ने इस दौरे के रद्द होने को किसानों की जीत बताया जरूर है |
वायरल वीडियो में चक्कर खाकर गिरते वृद्ध की मृत्यु नहीं हुई है
फ़ैक्ट चेक
बूम को भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय की एक प्रेस रिलीज़ मिली | यह जनवरी 5, 2021, को जारी की गयी थी | इसमें मोदी और जॉनसन के बीच एक टेलीफ़ोन चर्चा का जिक्र किया है कि कैसे ब्रिटैन में कोरोनावायरस के न्यू स्ट्रेन (New Staron) पर पनपे तनाव की स्थिति है |
रिलीज़ में लिखा है कि प्राइम मिनिस्टर जॉनसन भारत द्वारा गणतंत्र दिवस में चीफ़ गेस्ट के रूप में आमंत्रण पर बेहद खुश हैं परन्तु वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे |
इसी प्रेस रिलीज़ के लिंक को लंदन में स्थित इंडियन हाई कमीशन ने भी ट्वीट किया है |
इसके अलावा हमें कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जो बोरिस जॉनसन के दौरे के रद्दीकरण के आधिकारिक कारण को गलत बताती हो |