2013 इलाहाबाद कुम्भ की तस्वीर को किसान आंदोलन से जोड़कर किया वायरल
दावा किया गया है कि यह तस्वीर बड़ी संख्या में दिल्ली की सीमाओं पर एकत्र किसानों के टेंट्स दिखाती है |
कुम्भ मेला मैदान में सैकड़ों तम्बुओं की एक तस्वीर सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा फ़र्ज़ी तरीके से किसान आंदोलन से जोड़ी जा रही है | दावा है कि दिल्ली की ठण्ड में हज़ारों किसान इन तम्बुओं में रह रहे हैं |
हालांकि दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन में शामिल किसान ट्रेक्टर ट्राली के अलावा इंसुलेटेड टेंट में भी रह रहे हैं, परन्तु वायरल तस्वीर इलाहबाद (अब प्रयागराज) में 2013 में कुम्भ के दौरान ली गयी थी |
ट्रैक्टर से स्टंट करते इस व्यक्ति का वीडियो किसान आंदोलन से नहीं है
एक पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है: "दिल्ली बॉर्डर पर दुनिया के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन में दुनिया का सबसे बड़ा टेंट शहर सेटअप। # FarmersProtest"
(अंग्रेजी में: World's largest Tent City setup at world largest protest at Delhi Border.#FarmersProtest )
एक अन्य पोस्ट में कहा गया है कि: "अन्नदाताओं के साथ सारा देश खड़ा है"
ऐसी ही कुछ पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां, यहां और यहां देखें |
यही तस्वीर ट्विटर पर भी वायरल है | नीचे ट्वीट्स देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें |
इसी तस्वीर को पंजाबी कैप्शन के साथ भी पोस्ट किया गया है | पंजाबी कैप्शन का अनुवाद है: "किसान प्रदर्शन की दिल छू लेने वाली तस्वीर, मिनी पंजाब"
(पंजाबी में: "ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਦੀ ਦਿਲ ਨੂੰ ਛੂਹ ਜਾਣ ਵਾਲੀ ਤਸਵੀਰ ਮਿੰਨੀ ਪੰਜਾਬ")
फ़ैक्ट चेक
बूम ने तस्वीर के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें फिन्निश वेबसाइट कर्रनेलमासा पर यही तस्वीर मिली | इस लेख की हैडिंग थी: "महा कुम्भ मेला, भारत का भव्य त्यौहार" (अंग्रेजी में: Maha Kumbh Mela, India's largest festival)
इस लेख में कुम्भ मेला के बारे में बताया गया है | लेख के अनुसार तस्वीर 2013 में ली गयी है |
इसके बार हमनें ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से तस्वीर का एक्सिफ़ (EXIF) डाटा निकाला | एक्सिफ़ डाटा के मुताबिक़ तस्वीर इलाहाबाद में फ़ोटोग्राफर विल्ले पोलोनेन द्वारा 2013 में ली गयी थी | विल्ले पोलोनेन एक फ़ोटोग्राफर होने के साथ साथ फ़िनलैंड की वेबसाइट कर्रनेलमासा के सेह-संस्थापक भी हैं | बूम ने विल्ले पोलोनेन से संपर्क किया है | जवाब मिलने पर लेख अपडेट किया जाएगा |
इसके बाद खोज करने पर हमें गेट्टी इमेजेज़ पर इस कुम्भ मेले की कई तस्वीरें मिली |
2019 कुंभ में शाही स्नान के लिए जाते साधुओं का वीडियो मुंबई कूच बताकर वायरल