HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

अर्जेंटीना के ख़ाली थिएटर की फ़ोटो 'ब्रह्मास्त्र' के बायकॉट से जोड़कर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि ख़ाली सिनेमाघर की वायरल तस्वीर भारत की नहीं बल्कि अर्जेंटीना की है.

By -  Runjay Kumar |

10 Sep 2022 1:55 PM GMT

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों बॉलीवुड फ़िल्मों के बायकॉट किए जाने का ट्रेंड चल रहा है. बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई रणबीर कपूर अभिनीत ब्रह्मास्त्र भी इससे अछूती नहीं रही. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ख़ाली सिनेमाघर की तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है, जिसे बॉलीवुड फ़िल्मों के बायकॉट ट्रेंड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फ़ोटो में सिनेमाघर या थिएटर की तरह दिखने वाली एक जगह मौजूद है, जहां कई कुर्सियां लगी हुई है, लेकिन इक्के दुक्के लोग ही नज़र आ रहे हैं. आगे की पंक्ति में एक बुजुर्ग व्यक्ति एक कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है.

आलिया भट्ट ने 'बॉयकॉट बॉलीवुड' के लिए बीजेपी को नहीं बताया ज़िम्मेदार

वायरल फ़ोटो को इस कैप्शन के साथ सोशल मीडिया खासकर फ़ेसबुक पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा हुआ है, "500 करोड़ की फ़िल्म है ब्रह्मास्त्र, 50 लोग भी देखने नहीं गए। ये है हिन्दुओं से पंगा लेने का अंजाम".


फ़ेसबुक पर वायरल फ़ोटो वाले अन्य पोस्ट्स को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल फ़ोटो की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें फ्री फ़ोटो और मल्टीमीडिया फ़ाइल उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट विकिमीडिया कॉमन्स पर यह फ़ोटो मिली. वेबसाइट पर इस फ़ोटो के संबंध में कई जानकारियां भी मौजूद थी.


विकिमीडिया कॉमन्स की वेबसाइट के अनुसार यह फ़ोटो 25 अगस्त 2009 को बीट्रइस मर्क नाम की फ़ोटोग्राफर ने ली थी. साथ ही यहां इस फ़ोटो के ओरिजिनल सोर्स के बारे में भी जानकारी दी गई थी, जिसमें प्रमुख फ़ोटो वेबसाइट फ़्लिकर का लिंक एम्बेड था.

जब हमने उस लिंक को ओपन किया तो हमें फ़्लिकर की वेबसाइट पर यह फ़ोटो मिला. यहां भी फ़ोटो के बारे में वही सब जानकारी मौजूद थी. फ़्लिकर पर मौजूद इस फ़ोटो को अंग्रेज़ी में एक नाम दिया गया था, जिसका हिंदी अनुवाद है, 'ख़ाली थिएटर में रिचर्ड'.


इसी दौरान हमें फ़्लिकर की वेबसाइट पर बने एक अलबम में भी यह फ़ोटो मिला. इस अलबम को विकिमेनिया 2009 का नाम दिया गया था. जब हमने उस एलबम के बारे में पता लगाने की कोशिश तो हमने पाया कि 2009 में अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में 5वां विकिमीडिया कांफ्रेंस आयोजित हुआ था. वहां छह फ़ोटोग्राफर द्वारा लिए गए फ़ोटो का यह एक एलबम है. फ़ोटोग्राफ़र की लिस्ट में वायरल फ़ोटो लेने वाली बीट्रइस मर्क का नाम भी शामिल था.


हमने इस दौरान वायरल फ़ोटो में दिख रहे थिएटर के बारें भी पता लगाने की कोशिश की, तो हमें फ़ोटो के साथ मौजूद टैग्स में teatro alvear लिखा हुआ दिखाई दिया. हमने जब इसका अनुवाद कर गूगल सर्च किया तो पाया कि यह अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स शहर में स्थित अल्वेयर थिएटर है. इसी दौरान हमें फ़्लिकर वेबसाइट पर अल्वेयर थिएटर की कई फ़ोटो भी मिली. जो वायरल फ़ोटो से मिलती जुलती प्रतीत हो रही थी. जिसे नीचे मौजूद फ़ोटो से समझा जा सकता है.


जांच के दौरान ही हमें फ़्लिकर की वेबसाइट पर वायरल फ़ोटो लेने वाली फ़ोटोग्राफर बीट्रइस मर्क के बारे में उपलब्ध संक्षिप्त जानकारी भी मिली. वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार मुर्क मूल रूप से अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया की रहने वाली हैं और वे एक फ्रीलांस फ़ोटोग्राफ़र है. उन्होंने 2005 में फ़्लिकर ज्वाइन किया था.


कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' से जोड़कर असंबंधित तस्वीरें वायरल

Related Stories