कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' से जोड़कर असंबंधित तस्वीरें वायरल
बूम ने पाया वायरल तस्वीरें इंटरनेट से ली गईं हैं, इनका भारत जोड़ो यात्रा से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें जिनमें महँगी बस, बिस्तर, वॉश बेसिन दिख रहे हैं कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से जोड़कर वायरल हैं. इन तस्वीरों में से एक में दावा किया जा रहा है कि पदयात्रा के नाम पर भारतीयों को बेवकूफ बनाया जा रहा है.
आगे कहा जा रहा है कि 80 एयर कंडीशंड कंटेनर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में साथ चल रहे हैं. अंदर सारी सुविधा है, बारबेक्यू से लेकर टीवी इंटरनेट फ्री सब कुछ है. बीच-बीच में यात्रा की नौटंकी होती रहेगी. अंत में पूर्व पीएम चंद्रशेखर की 1983 की पदयात्रा का भी ज़िक्र है.
बूम ने पाया वायरल तस्वीरें इंटरनेट से ली गईं हैं, इनका कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' से कोई संबंध नहीं है.
आलिया भट्ट ने 'बॉयकॉट बॉलीवुड' के लिए बीजेपी को नहीं बताया ज़िम्मेदार
छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राजेश मुनत ने 'ये कैसी पदयात्रा' लिखते हुए फ़ेसबुक पर तस्वीरें शेयर की हैं.
फ़ेसबुक पर ये तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर कई यूज़र्स ने शेयर की हैं जिसे यहां और यहां देख सकते हैं.
ट्विटर पर भी इसी दावे से ये तस्वीरें वायरल हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज किया तो वायरल तस्वीरों के हू-ब-हू तस्वीरें मिलीं. इंडिया.कॉम नामक वेबसाइट पर बस को छोड़ बाकी तीन तस्वीरें लक्ज़री मोटरहोम को लेकर 16 फ़रवरी 2013 लिखे को आर्टिकल में मौजूद थीं. बस की तस्वीर ओवरड्राइव नाम की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
इसके बाद बूम ने कांग्रेस के सोशल मीडिया टीम से संपर्क किया तो उन्होंने बूम को बताया कि 'ये तस्वीरें फेक हैं. राहुल गाँधी समेत 110 भारत जोड़ो यात्री हैं जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक साथ रहेंगे. वैनिटी वैन जैसा कुछ भी नहीं जैसा तस्वीरों में दिख रहा है. नार्मल ट्रक(कंटेनर) हैं जिनमें यात्रियों, सोशल मीडिया टीम, कैमरामैन आदि के रुकने और नहाने-धोने के लिए इंतज़ाम है.
बूम ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के सन्दर्भ में कीवर्ड्स से सर्च किया तो न्यूज़ 18 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली जिसमें राहुल गांधी और अन्य नेताओं के रुकने के लिए कंटेनर आदि प्रबंध के बारे में बताया गया. उसमें दिखने वाले कंटेनर एवं वायरल तस्वीरों में दिख रही बस बिल्कुल अलग है.
गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का 8 सितम्बर से आयोजन किया जा रहा जिसके तहत राहुल गाँधी सहित कांग्रेस के नेता 150 दिनों में 3500 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे.
2019 में रिलीज़ हो चुकी फ़िल्म 'मुद्दा 370' का ट्रेलर नई फ़िल्म का बताकर वायरल